विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

सीरीज ‘यार जुलाहे’ में गुलजार, मंटो, चुगताई की कहानियां पढ़ते नजर आएंगे पाकिस्तानी कलाकार

भारतीय उपमहाद्वीप के महान लेखकों गुलजार, सआदत हसन मंटो, इस्मत चुग़ताई और अहमद नदीम कासमी की कहानियों पर आधारित सीरीज ‘यार जुलाहे’ चैनल ‘जिंदगी’ की डीटीएच सेवाओं पर तीन जून से प्रसारित होगी.

सीरीज ‘यार जुलाहे’ में गुलजार, मंटो, चुगताई की कहानियां पढ़ते नजर आएंगे पाकिस्तानी कलाकार
सीरीज ‘यार जुलाहे’ में गुलजार, मंटो, चुगताई की कहानियां पढ़ते नजर आएंगे पाकिस्तानी कलाकार
नई दिल्ली:

भारतीय उपमहाद्वीप के महान लेखकों गुलजार, सआदत हसन मंटो, इस्मत चुग़ताई और अहमद नदीम कासमी की कहानियों पर आधारित सीरीज ‘यार जुलाहे' चैनल ‘जिंदगी' की डीटीएच सेवाओं पर तीन जून से प्रसारित होगी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान, सरवत गिलानी, निमरा बुचा और फैसल कुरैशी इन चारों लेखकों की कहानियां पढ़ते नजर आएंगे. ‘यार जुलाहे' के चार एपिसोड जून से ‘जिंदगी' के डीटीएच (डायरेक्ट ब्रॉडकास्ट सैटेलाइट) मंच जैसे टाटा स्काई, डिश टीवी, डी2एच और एयरटेल पर चार सप्ताहांत पर एक-एक करके प्रसारित किए जाएंगे.

मशहूर पाकिस्तानी धारावाहिक ‘हमसफर' और फिल्म ‘रईस' की अदाकारा माहिरा खान इसके पहले एपिसोड में कासमी की कहानी ‘गुड़िया' पढ़ेंगी. दूसरे एपिसोड में निमरा बुचा पद्म श्री से सम्मानित चुग़ताई की कहानी ‘मगुल बच्चा', तीसरे एपिसोड में सरवत गिलानी गुलजार की कहानी ‘सनसेट बोलवर्ड' और चौथे एपिसोड में फैसल कुरैशी मंटो की कहानी ‘गुस्लखाना' सुनाते नजर आएंगे. ‘जिंदगी' चैनल की डीटीएच सेवाओं पर ‘यार जुलाहे' का प्रसारण दोपहर 12 बजे और शाम पांच बजे किया जाएगा.
 

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com