विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2024

पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब का वर्ल्ड कप 2024 में भारत से PAK की हार पर रिएक्शन, इंडियन फैन को गले लगाकर बोले- पहले हंसाते हो और...

Pakistani Actor Momin Saqib Reaction on Ind vs Pak Match: पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब, जो मारो मुझे मारो वीडियो से फेमस हुए. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत द्वारा पाकिस्तान की हार पर रिएक्शन दिया है.

पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब का वर्ल्ड कप 2024 में भारत से PAK की हार पर रिएक्शन, इंडियन फैन को गले लगाकर बोले- पहले हंसाते हो और...
Pakistani Actor Momin Saqib Reaction on Ind vs Pak Match: मोमिन साकिब ने पाकिस्तान की हार पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

Pakistani Actor Momin Saqib Reaction on Ind vs Pak Match: पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट मोमिन साकिब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं इंटरनेट पर वायरल वीडियो मारो मुझे मारो के बाद लोग उनके कमेंट्स और रिएक्शन के फैन हो गए हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर टी20 वर्ल्डकप 2024 में पाकिस्तान के भारत से हारने के बाद कुछ मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंडियन क्रिकेट फैन से दिल की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लोग रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

pak vs ind के कैप्शन के साथ मोमिन साकिब ने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक्टर को एक इंडियन फैन पानी की बोतल देता हुआ नजर आ रहा है. वहीं बोतल लेकर एक्टर कहते हैं, पहले रुलाते हो फिर हंसाते हो. जख्म भी हो और दवा भी हो. वहीं इसके बाद वह इंडियन क्रिकेट फैन को गले लगाते हुए कहते हैं. पता है क्या दिल चाह रहा है वो नहीं होता (गर्दन काटने का साइन करते हुए) नजर आते हैं. 

इसके अलावा एक्टर ने मैच के बाद क्रिकेट फैंस के साथ भी कुछ मजेदार वीडियो शेयर किए हैं, जिस पर फैंस के फनी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. गौरतलब है कि मोमिन साकिब रश्क ए बिसमिल, बे अदब, दम मस्तम और दिल का चोर जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. जबकि हम टीवी के रक्स-ए-बिस्मिल में एस्सा कुदरतुल्लाह के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसके लिए उन्हें बेस्ट टेलीविजन सेंसेशन मेल के लिए हम पुरस्कार में नॉमिनेशन भी मिला. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com