![पाकिस्तान का ये एक्टर बोलता है फर्राटेदार संस्कृत, काजोल और शाहरुख खान के साथ कर चुका है काम पाकिस्तान का ये एक्टर बोलता है फर्राटेदार संस्कृत, काजोल और शाहरुख खान के साथ कर चुका है काम](https://c.ndtvimg.com/2025-02/s2frunao_alyy-khan_625x300_11_February_25.jpeg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
जिस तरह गीत संगीत और कुदरत किसी सरहद में नहीं बंधते, उसी तरह कोई बोली, कोई जुबान भी किसी देश या सरहद की मोहताज नहीं होते. इसका उदाहरण है एक पाकिस्तानी एक्टर का वीडियो. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी एक्टर किस अंदाज में संस्कृत का श्लोक सुना रहा है. ये पाकिस्तानी एक्टर इंडिया में भी काफी मशहूर है. जो शाहरुख खान और काजोल के साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुका है. साथ ही टीवी की दुनिया में भी काफी जाना माना चेहरा है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.
ये हैं वो एक्टर
हम जिस पाकिस्तानी कलाकार की बात कर रहे हैं वो एक्टर हैं अली खान. अली खान का एक वीडियो स्टेट मिरर न्यूज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी एंकर अली खान से उनकी जुबान पर बात कर रही है. एंकर कहती है कि आप हिंदी बहुत अच्छी बोलते हैं. जवाब में अली खान कहते हैं कि वो संस्कृत भी अच्छी बोल लेते हैं. ये बात सुनकर एंकर हैरान हो जाती है. वो कहती है कि आपका उर्दू का तल्लफुज भी काफी अच्छा है. आपको परेशानी नहीं होती जवाब में अली खान कहते हैं कि होती है लेकिन फिर भी वो संस्कृत के श्लोक बोल लेते हैं.
संस्कृत में सुनाया श्लोक
इसके बाद एंकर उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि वो श्लोक सुनाएं. जिसके बाद अली खान एक श्लोक पढ़ते हैं. हालांकि वो श्लोक के आखिर का कुछ हिस्सा भूल जाते हैं. लेकिन उन्हें सुनकर उनकी जुबान की तारीफ करने से खुद को रोक पाना मुश्किल है. आपको बता दें कि अली खान डॉन मूवी में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं. द ट्रायल में अली खान काजोल के साथ भी नजर आए थे. अली खान मूलतः एक ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर हैं. जो बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्म इंड्स्ट्री के अलावा हॉलीवुड में भी एक्टिव हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं