
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की शाम टूरिस्टों पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर फिल्मी दुनिया से भी लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. जानी-मानी हस्तियां इस हमले पर दुख जता रही हैं. बॉलीवुड से अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनुपम खेर ने इस हमले पर संवेदना जताई है तो साउथ से कमल हासन ने भी इस हमले पर दुख जताया है. वहीं साउथ के सुपरस्टार नानी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है और बताया है कि कुछ महीने पहले वह पहलगाम में शूटिंग कर रहे थे.
एक्टर नानी ने पहलगाम हमले पर एक्स पर लिखा है, 'तीन महीने पहले हम वहां गए थे. 200 से ज्यादा लोगों की टीम ने लगभग 20 दिन वहां बिताए. पहलगाम एक सपने जैसा था. जगह, लोग और गर्मजोशी. दिल टूट गया और बोलने में असमर्थ. क्यों?'
Three months back we were there. Over 200 people team for almost 20 days. Pahalgam Was like a dream. The place, the people and the warmth. Heart broken and speechless. Why ?
— Nani (@NameisNani) April 22, 2025
सनी देओल ने भी शेयर किया दर्द
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर मैसेज लिखा. सनी देओल ने लिखा, इस समय दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्योंकि इसका शिकार सिर्फ मासूम लोग ही होते हैं. इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है. इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं. सनी देओल के अलावा अक्षय कुमार, सोनू सूद, तुषार कपूर, अनुपम खेर, रणवीर शौरी समेत तमाम एक्टर्स ने इस आतंकी हमले पर दुख जताया है. इस हमले से देशभर में गुस्से और दुख का माहौल है.

सनी देओल ने इंस्टा पर ये स्टोरी शेयर की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं