
'पद्मावती' पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिर लटकी 'पद्मावती' पर तलवार
अब तक नहीं मिला सेंसर सर्टीफिकेट
दूसरे बार सेंसर बोर्ड ने फिल्म को लौटाया
Padmavati Controversy: 'दीपिका बचाओ' से जुड़ने को तैयार नहीं कंगना रनोट, वजह कर देगी हैरान

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि यह फिल्म चलचित्र अधिनियम 1952, चलचित्र (प्रमाणन) नियमावली 1983 तथा उसके अंतर्गत बनाए गए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रमाणन की प्रक्रिया से गुजरेगी. चलचित्र (प्रमाणन) नियमावली, 1983 के नियम 41 के तहत प्रमाणन प्रक्रिया के लिए 68 दिन की समय सीमा तय की गई है. राठौड़ ने बताया कि यदि फिल्म में दर्शाए गए विषयों पर विशेषज्ञों की राय अपेक्षित होगी तो सीबीएफसी के अध्यक्ष अतिरिक्त समय सीमा के संबंध में निर्णय करेंगे.
जिस विरोध से यहां 'पद्मावती' गुजर रही, पाकिस्तान में 'वरना' का भी वैसा हाल
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'पद्मावती' को बिना पास किए वापस लौटाया हो. दूसरी ओर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, समेत कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने राज्य में बैन कर दिया है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों से सजी इस ऐतिहासिक फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
VIDEO: शाहिद कपूर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)