
'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और शाहिद कपूर ने राजा रत्न सिंह का किरदार निभाया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन दो योद्धाओं ने किए थे अलाउद्दीन खिलजी के दांत खट्टे
प्रचलित हैं गोरा और बादल के कई किस्से और कहानियां
यादवेंद्र शर्मा ‘चंद्र’ की किताब में मिलती है इन योद्धाओं की कहानी
Deepika Padukone अपनी शादी में नहीं देंगी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को Invitation, नाम जानकर हो जाएंगे Shocked!
फिर अलाउद्दीन महल में आता है और झलक देखकर लौट रहा होता है. जब रत्न सिंह उसे किले से बाहर छोड़ने जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. अलाउद्दीन के शिविर में कैद कर लिया जाता है. इसकी जानकारी यादवेंद्र शर्मा ‘चंद्र’ की किताब में मिलती है.
'बाहुबली 2', 'दंगल' और 'पीके' से आगे निकली 'पद्मावत', जानें अब तक की कमाई
इसके बाद अलाउद्दीन ने संदेश भिजवाया था कि अगर राजा की आजादी चाहते हैं तो रानी को भेज दें. रानी चित्तौड़ के महान योद्धा गोरा और बादल से सलाह करती हैं और कहती हैं कि वे आने को तैयार हैं लेकिन अपनी 700 दासियों के साथ आएंगी, जो सब अलग डोलियों में आएंगी.
'पद्मावत' में निगेटिव रोल करके छाए रणवीर सिंह, रिलीज के बाद पहली बार बोली ये बात
बस इसके बाद रणनीति बनाई जाती है और सभी कहार और डोलियों में छंटे हुए योद्धाओं को रखा जाता है और गोरा-बादल भी जाते हैं. अलाउद्दीन के शिविर में पहुंचते ही वे हमला कर देते हैं और इस हमले से सकपका कर अलाउद्दीन के सैनिक संभल नहीं पाते हैं. गोरा-बादल राजा रत्न सिंह को छुड़ा लाते हैं. कहा जाता है कि इस जंग में गोरा और बादल शहीद हो गए थे. गोरा-बादल को लेकर राजस्थान में कई किस्से-कहानियां प्रचलित हैं. बता दें, विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में गोरा-बादल की वीरता को भव्य तरीके से दिखाया गया है.
VIDEO: आखिर क्यों हो रहा है 'पद्मावत' का विरोध ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...