
'पैडमैन' में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
9 फरवरी को हुई है रिलीज
आर. बाल्की हैं फिल्म के डायरेक्टर
सोनम कपूर भी हैं लीड रोल में
अक्षय कुमार की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'पैडमैन', कमाई के मामले में Flop फिल्मों से भी पीछे
तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, 9 फरवरी को रिलीज हुई 'पैडमैन' ने पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 13.68 करोड़, तीसरे दिन 16.11 करोड़, चौथे दिन 5.87 करोड़ रु. और पांचवे दिन 6.12 करोड़ रु. कमाए. 'पैडमैन' ने बुधवार (14 फरवरी) को 7.05 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था. 60 करोड़ रु. के बजट में बनी अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
तीन दिन में 'पैडमैन' ने निकाली लागत, जानें अक्षय कुमार की फीस
'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'पद्मावत' को पछाड़ आगे निकली अक्षय कुमार की 'पैडमैन'
'पैडमैन' की खास बात ये है कि निर्देशक आर. बाल्की ने इसकी कहानी अच्छे से पर्दे पर उतारी है. फिल्म में अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनके किरदार का नाम लक्ष्मी है. 'पैडमैन' की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें दिखाया गया है कि देश में महज 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जबकि बाकि महिलाएं गंदे कपड़े, पत्ते और राख का इस्तेमाल करती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं