विज्ञापन

कभी बना ऐश्वर्या, रानी और प्रीति का बना हीरो तो कभी बना खूंखार विलेन, OTT पर भी नंबर वन है इसका शो, इस बच्चे को पहचाना ?

फोटो में दिख रहा यह बच्चा बेहद खास है. इसके पापा सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर थे. वहीं इसका भाई भी सिनेमा का मशहूर एक्टर है. इस बच्चे ने बतौर हीरो ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी जैसी हीरोइनों के साथ बतौर हीरो फिल्मों में काम किया.

कभी बना ऐश्वर्या, रानी और प्रीति का बना हीरो तो कभी बना खूंखार विलेन, OTT पर भी नंबर वन है इसका शो, इस बच्चे को पहचाना ?
इस बच्चे को आपने पहचाना ?
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रहा यह बच्चा बेहद खास है. इसके पापा सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर थे. वहीं इसका भाई भी सिनेमा का मशहूर एक्टर है. इस बच्चे ने बतौर हीरो ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी जैसी हीरोइनों के साथ बतौर हीरो फिल्मों में काम किया. शानदार एक्टर होने के बाद भी इसका करियर बतौर हीरो कुछ खास नहीं चला. ना ही पापा और बड़े भाई के स्टारडम का कोई फायदा हुआ. फिर लंबे गैप के बाद इस बच्चे ने बतौर विलेन पर्दे पर वापसी की.  विलेन के रोल में इसे खुब फेम मिला. और आज वह एक के बाद एक हिट फिल्मों में नजर आ रहा है. वहीं इस बच्चे ने औटीटी पर भी डेब्यू किया है और इसका शो नंबर वन शो बना. इसने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. 

अगर आपने अब तक इस बच्चे को नहीं पहचाना तो हम आपको बता दे यह एक्टर बॉबी देओल के बचपन की फोटो है. बॉबी अपने समय के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के बेटे हैं. बॉबी का असली नाम विजय सिंह देओल है. वह अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं. बॉबी का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था. उनकी मां का नाम प्रकाश कौर है.  उनकी सौतेली मां हेमा-मालिनी भी हिंदी सिनेमा की सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं.  उनकी सगी बहनें अजिता और विजयता कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं.  उनकी सौतेली बहनें हैं- ईशा देओल- आहना देओल.   
वहीं उनकी शादी तान्या आहूजा से हुई है.  उनके दो बेटे हैं-आर्यमान और धर्म.  


बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरआत हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म धर्मवीर से की थी. बतौर हीरो उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म बरसात से की.  इस फिल्म में उनके अपोजिट ट्विंकल खन्ना नजर आयीं थीं. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.  फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई  की. उसके बाद वह सोल्जर में दिखे. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी जो उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेन्द को हिंदी सिनेमा में मिली.

हालांकि बतौर विलेन वह सफल हैं और  वेब सीरीज आश्रम के बाद बॉबी देओल ने एक बार फिर अपने जबरदस्त निगेटिव रोल के साथ कमबैक किया. जिसके बाद उन्होंने लव हॉस्टल और साल 2023 की फिल्म एनिमल से लोगों को अपना फैन बना लिया. बाद बॉबी देओल की एक्टिंग को  काफी सराहा जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: