
अक्सर-2 के एक सीन में जरीन खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'अक्सर-2' में हॉट अंदाज में हैं जरीन खान
अनंत महादेवन ने किया है डायरेक्शन
गौतन रोडे भी हैं फिल्म में
यह भी पढ़ेंः ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद रिलीज हुआ 'शेफ' का पहला सॉन्ग, देखें VIDEO
सूत्र बताते हैं, “इस फोबिया को थैलासोफोबिया कहते हैं. इन लोगों को समुंदर से डर लगता हैं. तो कुछ लोगों को समुंदर की विशालता से डर लगता है जबकि कुछ लोग समुंदर में रहने वाले प्राणियों से डरते हैं.” फिल्म अक्सर-2 में सारे अंडरवॉटर सीन्स की शूटिंग मॉरिशस में थी. अपने इस फोबिया के बावजूद जरीन खान ने सारे सीन्स को शूट किया. जरीन के फोबिया की वजह से उनके इस बहादुरी के कदम से फिल्ममेकर्स और उनके को-स्टार्स हैरत में रह गए थे.
यह भी पढ़ेंः ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में करिश्मा शर्मा का अंदाज उड़ा देगा आपके होश
जरीन बताती हैं, “ समुंदर के प्राणियों को छूने से मुझे काफी डर लगता हैं. ऐसे में ‘अक्सर-2’ की शूटिंग के दौरान के कुछ अंडरवॉटर सीन्स के लिए मैं काफी डर रही थी. नंगे पांव मैं समुंदर में अंदर चली गई. और वहां मैंने कुछ समुद्री प्राणियों को छुआ. यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना और भयानक था. लेकिन मुझे खुशी हैं की मैने शूटिंग पूरी की.“
यह भी पढ़ेंः Box Office Collection: Sunday को ‘पोस्टर बॉयज’ ने लगाई 80 प्रतिशत की जंप!
अनंत महादेवन निर्देशित ‘अक्सर-2’ में मिथुन ने म्यूजिक दिया है. जरीन खान के साथ ही गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला भी मेन रोल में हैं. ‘अक्सर-2’ 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं