विज्ञापन

पुरानी फिल्मों के लिए अब नहीं भटकना होगा इधर-उधर, यहां देख पाएंगे गुरुदत्त से लेकर राज कपूर तक की आइकॉनिक मूवीज

अब पुरानी फिल्मों को देखने के लिए आपको इधर-उधर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तलाशने की जरूरत नहीं है. एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी क्लासिक फिल्में देख सकते हैं.

पुरानी फिल्मों के लिए अब नहीं भटकना होगा इधर-उधर, यहां देख पाएंगे गुरुदत्त से लेकर राज कपूर तक की आइकॉनिक मूवीज
गुरुदत्त से लेकर राज कपूर तक की यादगार फिल्में अब ओटीटी पर मौजूद
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें जब देखा जाए तब पसंद आती हैं. इसी वजह से इन्हें क्लासिक कल्ट फिल्में कहा जाता है. बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों को हर कोई घर बैठे देखना चाहता है, जिसमें गुरु दत्त, राज कपूर जैसे कई बेहतरीन कलाकारों की फिल्में शामिल हैं. इन क्लासिक फिल्मों को देखने के लिए लोग अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तलाशते हैं.  मगर अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गया है, जिस पर आपको सारी कल्ट फिल्में एक साथ मिल जाएंगी.

अल्ट्रा प्ले हुआ लॉन्च
अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने आज ओटीटी प्लेटफॉर्म के लॉन्च की अनाउंसमेंट की है. इस प्लेटफॉर्म का नाम अल्ट्रा प्ले है. इस प्लेटफॉर्म पर 1950 से अब तक की गुरु दत्त, राज कपूर, शक्ति सामंता, सुभाष घई और विधु विनोद चोपड़ा की 2000 से ज्यादा क्लासिक हिंदी फिल्में उपलब्ध हैं. हर जमाने की फिल्में इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, जिसका आनंद आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर ले सकते हैं. अब टीवी पर पुरानी फिल्मों के प्रीमियर का इंतजार करने की जरुरत नहीं है. जब जो फिल्म देखने का मन करे वो देख डालिए.

अल्ट्रा गाने भी किया लॉन्च
अल्ट्रा प्ले के साथ अल्ट्रा गाने नाम का ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर 1940 से अब तक के 4000 से ज्यादा सदाबहार गाने मौजूद हैं. जब मन करे तब इन गानों को आप सुन सकते है. इस पर ‘बाबूजी धीरे चलना', ‘रूप तेरा मस्ताना' जैसे कई गाने मौजूद हैं. इतना ही नहीं इस प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते दो ओरिजिनल गानों को भी स्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही आप इस प्लेटफॉर्म पर मराठी, गुजराती और कई भाषाओं के म्यूजिक वीडियो को भी एड किया गया है. अब इन गानों को कभी भी आप सुन सकते हैं. ये क्लासिक गाने आपका दिन बना देते हैं.

ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी की बैड न्यूज ने फैंस को दे डाली गुड न्यूज, आखिरकार इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो ही गई रिलीज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com