विज्ञापन

ना स्त्री-2 ना शैतान, शाहरुख खान को पसंद आई ये हॉरर कॉमेडी फिल्म

शाहरुख खान के फैन्स की नजर उनकी हर एक छोटी-मोटी बात होती है. अब पता चला है कि शाहरुख खान ने इस फिल्म की काफी तारीफ की है.

ना स्त्री-2 ना शैतान, शाहरुख खान को पसंद आई ये हॉरर कॉमेडी फिल्म
शाहरुख खान ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में कोविड के बाद के हालात को बदलने का क्रेडिट दिया जाता है. क्योंकि उन्होंने भूल भुलैया 2 जैसी बड़ी हिट फिल्म दी है. फिल्म को हर तरफ से तारीफ मिली, जिसमें कंगना रनौत समेत कई एक्टर्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए कार्तिक की तारीफ की. यह 2022 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. हाल ही में कार्तिक ने याद किया कि शाहरुख खान उन लोगों में से थे जिन्होंने उनकी तारीफ थी.

फिल्मफेयर के साथ हाल ही में बातचीत में कार्तिक ने शेयर किया, “शाहरुख खान बेहद ही ज्यादा गर्मजोशी से भरे और दयालु इंसान हैं. जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो वे हमेशा मेरी देखी हुई फिल्मों के बारे में चर्चा करते हैं. उदाहरण के लिए, भूल भुलैया 2 की रिलीज के बाद जब हम एक कार्यक्रम के दौरान मिले तो उन्होंने पर्सनली मुझे फिल्म की तारीफ करने के लिए बुलाया और बताया कि उन्हें यह फिल्म कितनी पसंद आई. दूसरों को असल में बधाई देने और उनकी तारीफ करने का उनका अंदाज उनके विनम्र स्वभाव को दिखाता है.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने किसी कोस्टार की तारीफ की है तो कार्तिक आर्यन ने मैसेज भेजने के मामले में खुद को “शर्मीला” बताया. उन्होंने बताया, "मैं मैसेज करने में थोड़ा शर्मीला हूं, खासकर तब जब मेरा उनसे कोई पर्सनल रिश्ता ना हो. लेकिन जब मैं उनसे पर्सनली मिलता हूं तो हमेशा ऐसा करने की कोशिश करता हूं." 

विजय सेतुपति की तारीफ करते हुए कार्तिक ने बताया, "हाल ही में मुझे विजय सेतुपति से मिलने का मौका मिला. मैं उन्हें अपना कोस्टार नहीं कहूंगा, लेकिन हमारी मुलाकातें एक-दूसरे से हुई थीं. उदाहरण के लिए, चेन्नई की अपनी यात्रा के दौरान मुझे उनकी फिल्म महाराजा बहुत पसंद आई और जब मैं उनसे मिला, तो मैं उनके काम की तारीफ किए बिना नहीं रह सका. इंडस्ट्री में लोगों के लिए एक-दूसरे के काम पर अपने विचार शेयर करना आम बात है. मुझे लगता है कि यह एक पॉजिटिव प्रैक्टिस है." कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म चंदू चैंपियन में देखा गया था. एक्टर फिलहाल अपनी फिल्म आशिकी 3 की शूटिंग कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com