विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2021

Nora Fatehi की डांस परफॉर्मेंस ने जीता फैंस का दिल, बोले- वाह क्या बात है...देखें Video

नोरा फतेही का यह डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, वह अपनी टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Nora Fatehi की डांस परफॉर्मेंस ने जीता फैंस का दिल, बोले- वाह क्या बात है...देखें Video
नोरा फतेही का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

डांस से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा देने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही की गिनती बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में की जाती है. नोरा फिलहाल तो फिल्मों में किसी लीड रोल में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. नोरा का जन्म कनाडा के क्यूबेक सिटी में हुआ है, लेकिन वे दिल से इंडियन हैं. इसके साथ ही हम आपको बता दें ही नोरा फतेही का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में के डांस कोरियोग्राफ करती नजर आ रही हैं.  

वायरल हो रही इस वीडियो में नोरा फतेही अंग्रेजी बीट पर धमाकेदार डांस  करती दिखाई दे रही हैं. नोरा का ये कूल अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'शानदार डांस...' बता दें कि इससे पहले नोरा का 'जलेबी बेबी' गाने पर वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस वीडियो को अभी तक 12. 2 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी. नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म में नोरा का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: