विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2021

Nora Fatehi इंटरव्यू में लगीं रोने, बोलीं- ऑडिशन में लोग उड़ाते थे मेरा मजाक, पासपोर्ट भी चुरा लिया...देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में दुबई के मशहूर यूट्यूबर अनस बुखाश को एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बातें की हैं.

Nora Fatehi इंटरव्यू में लगीं रोने, बोलीं- ऑडिशन में लोग उड़ाते थे मेरा मजाक, पासपोर्ट भी चुरा लिया...देखें Video
नोरा फतेही (Nora Fatehi) बीच इंटरव्यू में लगीं रोने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में दुबई के मशहूर यूट्यूबर अनस बुखाश को एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बातें की हैं. यही नहीं, किस तरह से भारत में आकर उनके लिए चीजें एकदम विपरीत मिलीं और उनका पासपोर्ट तक खो गया. यही नहीं इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही (Nora Fatehi) के आंसू भी छलक पड़े. नोरा फतेही ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे भारत पहुंचते ही मुझे लिमोजीन गाड़ी लेने आएगी, मुझे एक सुइट मिलेगा और मैं शानदार तरीके से ऑडिशन के लिए जाऊंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद चौंका देने वाली घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया.'

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बताया कि भारत आने पर उन्हें एक कमरे में 8-9 लड़कियों के साथ रहना पड़ा और वह बहुत ही शातिर थीं. यही नहीं, मेरा पासपोर्ट भी चुरा लिया गया था. इस सबके बावजूद मैं वापस नहीं जाना चाहती थी. उन्होंने कहा, 'अगर कोई मुझे पहले बता देता कि तुम्हें बुरे लोग मिलेंगे, वो तुम्हारा पासपोर्ट चुरा लेंगे, तुम्हें वापस तुम्हारे देश भेज दिया जाएगा, तुम वापस कनाडा जाओगी और लोग तुम पर हंसेंगे. तुम विकसित देश से विकासशील देश कैसे जा सकती हो? तुम भारत वापस जा रही है, तुम जंग लड़ने जा रही हो, भाषा सीखोगी, और उन लोगों से मिलोगी जो तुम्हारे मुंह पर हंसेंगे.'

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बताया कि यही नहीं, ऑडिशन के दौरान लोग उनके मुंह पर ही उनका मजाक बनाया करते थे. इस बात पर उन्हें गुस्सा भी आया करता था कि कम से कम वह मेरे जाने का इंतजार तो कर लेते. इस तरह उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर इस वीडियो में विस्तार से बात की है. नोरा फतेही बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं और बॉलीवुड में उनके सॉन्ग हिट होने की गारंटी बन गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com