विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

निक जोनास ने किया खुलासा, वाइफ प्रियंका चोपड़ा सिखाती हैं उन्हें डांस स्टेप्स 

निक जोनास हाल ही में अमेरिकी टीवी होस्ट जिमी फॉलन के चैट शो में पहुंचे, जहां वह बॉलीवुड डांस स्टेप्स करते दिखे.

निक जोनास ने किया खुलासा, वाइफ प्रियंका चोपड़ा सिखाती हैं उन्हें डांस स्टेप्स 
निक जोनास को डांस सिखाती प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyank Chopra)  भले ही पॉप सिंगर और एक्टर निक जोनास (Nick Jonas)  से शादी कर के इंडिया से दूर हो गई हैं, लेकिन देश के लिए उनका प्यार जरा भी कम नहीं हुआ. होली- दीपावली जैसे त्योहार मनाना हो या घर में पूजा रखनी हो, वो ससुराल में सबकुछ करती हैं और उनके पति निक उनका पूरा साथ देते हैं. कई बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बॉलीवुड गानों थिरकते नजर आए. हाल ही में दोनों पेरेंट्स बने हैं.

कुछ दिन पहले निक अमेरिकी टीवी होस्ट जिमी फॉलन (Jimmy Fallen) के चैट शो में पहुंचे, जहां पर उन्होंने जमकर मस्ती की और इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट जिमी को बॉलीवुड के स्टेप सिखाए. इससे पहले भी निक बॉलीवुड गानों पर डांस करते दिखे. कई वीडियोज में दिखा कि प्रियंका उन्हें डांस स्टेप्स सिखाती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के ऐसे कई वीडियोज हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निक जोनस अमेरिकी टीवी होस्ट जिमी फॉलन (Jimmy Fallen) के बातचीत कर रहे हैं. निक ने  उनके अपनी बेटी मालती के बारे में भी काफी बातें शेयर कीं, उन्होंने कहा कि घर में बहुत कुछ बदल गया है. निक ने यह भी बताया  कि प्रियंका चोपड़ा ने पहला मदर्स डे कैसे खास बनाया.  

अमेरिकी टीवी होस्ट जिमी फॉलन ने जब निक से पूछा कि आप इतने बड़े पॉप स्टार हैं, लेकिन आप डांसर कैसे हैं ? इस पर निक ने कहा, हम तीनों भाई बेकार डांसर हैं. हालांकि वह यह भी कहते हैं कि मेरी वाइफ इंडियन हैं और वह डांस स्टेप्स सिखाती हैं औऱ इंडियन डांस स्टेप्स उन्हें आसान लगते हैं. इस मौके पर वह डांस स्टेप्स कर के भी दिखाते नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि यह कितना आसान है. 
 

VIDEO: कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर साड़ी में नज़र आईं दीपिका पादुकोण