टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस अकसर अपने काम को लेकर तो जानी ही जाती थीं, साथ ही अपने स्टाइल के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. निया शर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में निया शर्मा के डांस के साथ-साथ उनका स्टाइल भी कमाल का लग रहा है. इस वीडियो को निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है, जिसे फैंस द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है.
निया शर्मा (Nia Sharma) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "प्रो लेवर श्वेता शारदा के साथ छोटे-छोटे कदम बढ़ा रही हूं." निया शर्मा के इस वीडियो को 40 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, साथ ही फैंस निया शर्मा के वीडियो को लेकर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस नियोन ग्रीन आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी कमाल का लग रहा है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब निया शर्मा अपने डांस वीडियो को लेकर यूं चर्चा में आ गई हों. इससे पहले भी उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह रेड एंड ब्लैक आउटफिट में डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं.
निया शर्मा (Nia Sharma) के करियर की बात करें तो वह आखिरी बार जी5 पर 'जमाई राजा 2.0' में मुख्य भूमिका निभाती दिखाई दी थीं. इस शो में उन्होंने एक्टर रवि दुबे के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में यूं तो सीरियल काली से कदम रखा था. लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रियता 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'जमाई राजा' से ही हासिल की. इसके बाद वह 'नागिन 4' में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं