बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स नए साल पर अलग-अलग तरीके न्यूईयर मनाने के लिए प्लान किया हुआ है. गूगल ने सोमवार को अपने होमपेज पर New Year's Eve 2018 (नए साल की शाम 2018) का डूडल बनाकर सभी यूजर्स को बधाई दी है. फिलहाल साल 2019 आज खत्म हो रहा है और जाते हुए साल को लोग पूरी तरह से एन्जॉय कर विदाई देना चाहते हैं. साथ ही नए साल का स्वागत भी अलग अंदाज में करना चाहते हैं. इस दौरान बॉलीवुड हस्तियां भी अपने तरीके से नए साल को मनाने के लिए तैयार हैं. अधिकतर स्टार्स नव वर्ष का स्वागत अपने करीबियों के साथ देश-विदेश की एग्जॉटिक जगह पर घूमकर कर रहे हैं.
'गणतंत्र दिवस' पर इस बार झंडा फहराने के बाद क्या करेंगे? अगर कुछ नहीं तो सुने आमिर खान की ये अपील
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में न्यू ईयर मनाएंगी, क्योंकि विराट कोहली अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वहीं 20 दिसंबर को साउथ अफ्रीका में बर्थडे मनाकर वापस लौटने वाले तैमूर अली खान अब न्यू ईयर के लिए अपने मम्मी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ लंदन में हैं. पिछले साल यह तिकड़ी यूरोप में न्यूईयर की छुट्टियां मनाई थी.
सलमान खान-शाहरुख खान को याद आए 'करण-अर्जुन', टीवी पर यूं देखी फिल्म; Video वायरल
वहीं दिसंबर महीने के शुरुआत में शादी रचाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ स्विटजरलैंड में न्यूईयर मनाएंगे. प्रियंका और निक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं