Netflix remove movies and web series: अगर आप नेटफ्लिक्स पर फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही है. इस महीने नेटफ्लिक्स से एक-एक कर 26 फिल्में और वेब सीरीज हटा दी जाएंगी. ऐसे में अगर आपने भी कुछ बाद में देखने का सोचकर किसी फिल्म या सीरीज को आगे के लिए टाला है तो एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें. दरअसल, हर महीना बीतने के साथ नेटफ्लिक्स कुछ मूवीज और सीरीज को हटा देता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका उस ओटीटी प्लेटफॉर्म से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज डिलीट होने वाली हैं...
कब-कब कौन-कौन सी फिल्में डिलीट होंगी
7 फरवरी को 'एमटीवी फ्लोरिबामा शोर : सीजन 1' (2017) हटा दी जाएगी. इसके बाद 9 फरवरी को ह्यू जैकमैन की 'प्रिजनर्स' (2013) इस फ्लेटफॉर्म से हट जाएगी. 10 फरवरी को 'फादर स्टु' (2022) और 'गूसबंप्स' (2015) नेटफ्लिक्स को अलविदा कह देंगी.
वैलेंटाइन डे पर इन फिल्मों की होगी विदाई
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाएंगे, उस दिन 'चिकन रन' (2000), 'प्रोमेथियस' (2012) और 'रियल स्टील' (2011) नेटफ्लिक्स को अलविदा कह देंगे. 19 फरवरी को 'ऑपरेशन फिनाले' (2018) हटाई जाएगी. इसके बाद 27 फरवरी को 'अमेरिकन पिकर्स: सीजन 15' (2016), 28 फरवरी को 'बेबीलोन बर्लिन : सीजन 1-3' (2018), 'मॉर्बियस' (2022), 'स्नोपीयरसर' (2013) और 'द लास्ट ब्लैक मैन इन सैन फ्रांसिस्को' (2019) को भी इस प्लेटफॉर्म को छोड़ना पड़ेगा.
फरवरी लास्ट में कौन-कौन सी फिल्में-शोज हटेंगे
फरवरी 2024 के आखिरी में भी कई फिल्में और शोज नेटफ्लिक्स छोड़ देंगी. 29 फरवरी को 'द एडवेंचर्स ऑफ शार्कबॉय एंड लावागर्ल' (2005), 'डोंट वरी डार्लिंग' (2022), 'ड्रेड' (2012), 'ड्यून' (2021) हटेंगे. इसके अलावा 'गुड बॉयज' (2019), 'लीजेंड्स ऑफ द फॉल' (1994), 'लोन सर्वाइवर' (2013), 'पॉल ब्लार्ट: मॉल कॉप' (2009), 'पॉल ब्लार्ट: मॉल कॉप 2' (2015), 'आरआईपीडी' (2013), 'शीज ऑल दैट' (1999), 'शीज द मैन' (2006) और 'स्टैंड बाय मी' (1986) भी इस महीने के लास्ट में नेटफ्लिक्स में हटा दी जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं