नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और उसके बाद से इसे लेकर बज बन चुका है. फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. चंदू मोंदेती के डायरेक्शन में बन रही थंडेल रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को अभी सिनेमाघरों में रिलीज होने में बहुत टाइम है और अभी से इसके डिजिटल राइट्स बिक गए हैं. थंडेल के ओटीटी राइट्स के लिए मेकर्स को मोटी रकम मिली है. कहा जा रहा है कि ये रकम नागा चैतन्य की अब तक ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म से कई ज्यादा है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
#NagaChaitanya's upcoming Pan-India film #Thandel locked a record OTT deal with Netflix, fetching a staggering 40+ crores for its streaming rights!!
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 29, 2024
Said to be Chay's highest ever in the OTT space???? pic.twitter.com/eOd7qSuou6
इतने करोड़ में हुई डील फाइनल
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर थंडेल का पोस्टर शेयर करके ओटीटी राइट्स के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- नागा चैतन्य की आने वाली पैन इंडिया फिल्म थंडेल की ओटीटी डील नेटफ्लिक्स के साथ लॉक हो गई है. फिल्म के राइट्स 40 करोड़ से ज्यादा में बिके हैं.
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
नागा चैतन्य ने कुछ समय पहले अपने प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि ये 2018 में हुई सच्ची घटना पर आधारित है. नागा ने कहा था- थंडेल पर मैं काफी समय से काम कर रहा हूं. ये मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है. मैंने पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया था. ये सच्ची घटना पर आधारित है जो 2018 में हुई थी. ये फिल्म श्रीकाकुलम में हुए मछुआरों पर आधारित है. जो अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पकड़ लिया गया था. इस फिल्म में उनके दर्द को दिखाया गया है. बता दें नागा और साई पहले भी साथ में काम कर चुके हैं. उनकी लव स्टोरी को बहुत पसंद किया गया था. जिसके बाद दोबारा दोनों थंडेल में काम करते हुए नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं