बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और जानी (Jaani) का नया गाना 'जिनके लिये (Jinke Liye)' रिलीज हो गया है. इस गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) ने अपनी आवाज दी है. गाने में सिंगर एक शादीशुदा महिला का किरदार निभा रही हैं, जिनका पति उसे धोखा दे रहा है. नेहा कक्कड़ का यह नया सॉन्ग 'जिनके लिये (Jinke Liye Song)' फैन्स को काफी इमोशनल कर रहा है. इस गाने को टी-सीरिज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और जानी (Jaani) का नया गाना 'जिनके लिये (Jinke Liye Song Out)' रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को अब तक रिलीज होने के कुछ ही देर में 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में नेहा ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति से धोखा खाने के बाद आत्महत्या कर लेती हैं.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) दिल्ली की रहने वाली हैं और बचपन से सिंगिंग कर रही हैं. नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में 2006 में हिस्सा लिया था और वे इस शो को इस समय जज भी कर रही हैं. इससे पहले नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप की खबर दी थी, और वे कई मौकों पर काफी इमोशनल भी होती नजर आई थीं. लेकिन अब वे अपने करियर की पटरी पर फिर से तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं