बॉलीवुड के माहिर एक्टर्स में एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को अभी तक आपने गुंडागर्दी से लेकर विलेन तक का किरदार करते हुए देखा होगा, लेकिन अब वह पहली बार रोमांस भी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म रोमांटिक फिल्म 'बोले चूड़ियां' (Bole Chudiyan) में एक्ट्रेस को भी चुना जा चुका है. नवाजुद्दीन के अपोजिट में एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) होंगी, जिन्होंने टीवी और बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है. नवाज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करके जानकारी दी है.
बॉलीवुड एक्टर-डांसर प्रभु देवा को राष्ट्रपति ने दिया पद्मश्री अवॉर्ड, देखें Pics
I am really excited to work with the very beautiful and talented @roymouni
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 11, 2019
Hope to spread some fragrance of romance on screen #BoleChudiyan@woodpeckermovi1 @ShamasSiddiqui @zaverikiran9#RajeshBhatia pic.twitter.com/0zy9885aFK
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्ट्रेस मौनी रॉय संग एक तस्वीर शेयर की और ट्वीट करके लिखा कि 'मैं खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. उम्मीद है कि स्क्रीन पर रोमांस की कुछ खुशबू बिखरेगी. #BoleChudiyan' इस ट्वीट के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐलान कर दिया कि वह अपनी पहली रोमांटिक फिल्म से दर्शकों को नएपन का एक नमूना देखने को मिलेगा.
विवेक ओबेरॉय कर रहे थे 'PM नरेंद्र मोदी' की एक्टिंग, पैर में लगी चोट तो लगे टांके
बता दें, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की एक और फिल्म 'फोटोग्राफ' जल्द ही रिलीज होने वाली है. 'फोटोग्राफ' (Photograh Trailer)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'फोटोग्राफ (Photograph)' को इससे पहले सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और साथ ही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक बर्लिन फिल्म फेस्टिवल भी दिखाई गई थी. यहां फिल्म को खूब पसंद किया गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं