कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बुधवार को पाकिस्तान की हिरासत में रखे गए भारतीय पायलट विंग कमांडर को लेकर एक ट्वीट किया है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पायलट के लिए बेहद ही शानदार कविता लिखी. उन्होंने लिखा, ''विंग कमांडर (Wing Commander) अकेले नहीं हो आप, हिंदुस्तान एकजुट होकर आपकी सलामती और घर वापसी की दुआ कर रहा है... दुआ है कि आप की हस्ती का, कुछ ऐसा नजारा हो जाए, कश्ती भी उतारें मौजों पर, तूफान ही किनारा हो जाए. जय हिन्द, जय हिन्द की सेना''. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने बयान को लेकर पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. पुलवामा हमले के बाद भी उनके एक बयान पर जमकर बवाल मचा था.
अजय, अनिल, माधुरी ने मचा डाला 'टोटल धमाल', अब तक कमाए इतने करोड़
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के कैंपों पर मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर हवाई हमला किया. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के इस पराक्रम पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- 'लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है. भारतीय वायु सेना की जय हो. जय हिन्द, जय हिन्द की सेना'
लोहा लोहे को काटता है,
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 26, 2019
आग आग को काटती है,
सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है,
आतंकियों का विनाश अनिवार्य है|
भारतीय वायु सेना की जय हो @IAF_MCC
जय हिन्द ???????? जय हिन्द की सेना ????????
दीपिका कक्कड़ ने कार में डॉगी संग कुछ यूं किया डांस, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
बता दें, इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के उस दावे की पुष्टि की जिसमें वह अपने कब्जे में एक भारतीय पायलट होने की बात कर रहा था. बुधवार शाम विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि हमारा एक पायलट पाकिस्तान की कस्टडी में है और हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह भारतीय वायुसेना के उस पायलट को तुरंत सुरक्षित वापस भेजें. भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान यह सुरक्षित करे कि सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं