'नवरसा' नेटफ्लिक्स पर आने वाली तमिल भाषा की वेबसीरीज है. ये सीरीज मणिरत्नम ने जयेंद्र पंचपकेसन के साथ मिलकर बनाई है. साथ ही ये सीरीज संबंधित बैनर मद्रास टॉकीज और क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजीज के माध्यम से प्रोड्यूस की जाएगी. ये सीरीज नवरस की भारतीय अवधारणा पर आधारित है. इसमें कुल नौ एपिसोड हैं. ये नौ एपिसोड एक अलग भावना और रस पर बनाए गए हैं, जैसे क्रोध, करुणा, साहस, घृणा, भय, हंसी, प्रेम, शांति और आश्चर्य. इन एपिसोड्स को गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बुराज, हलिथा शमीम, पोनराम, कार्तिक नरेन, रथिदान आर प्रसाद, अरविंद स्वामी और दिवंगत निर्देशक के.वी. आनंद द्वारा निर्देशित किए गए हैं.
Makkale, ungaloda superstars ellarum kadha solla varanga! #Navarasa from 6th August!#ManiSir @JayendrasPOV @Suriya_offl @VijaySethuOffl @Actor_Siddharth @thearvindswami @nambiarbejoy @menongautham @karthicknaren_M @karthiksubbaraj @priyadarshandir pic.twitter.com/eji6XMRKUF
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) July 9, 2021
'नवरसा' के बारे में बात करते हुए मणिरत्नम और जयेंद्र पंचपकेसन कहते हैं, 'हम एक लंबा सफर तय कर रहे हैं, धन जुटाने के लिए. महामारी के कारण सभी का बहुत नुकसान हुआ है. हमने महसूस किया कि हमारा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जिससे हमें कुछ करने की इच्छा महसूस हुई, हमारे अपने लोगों के लिए. नवरसा का जन्म तमिल फिल्म उद्योग की मदद और समर्थन करने की इसी तीव्र इच्छा से हुआ था. हम इस विचार के साथ उद्योग में निर्देशकों, अभिनेताओं और तकनीशियनों तक पहुंचे. विभिन्न टीमों द्वारा कठिन परिस्थितियों, अत्यधिक सुरक्षा उपायों को लागू करते हुए, नौ एपिसोड को पूरा किया है और आज नवरसा दुनिया को दिखाने के लिए तैयार है. ये एक एंथोलॉजी है, जिसे हम प्रकट करने और गर्व के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं. इस भावनात्मक यात्रा में हमारे साथ भागीदारी करने के लिए नेटफ्लिक्स के हम आभारी हैं'
बता दें, ये एक एंथोलॉजी सीरीज है. इसमें कुल 9 एपिसोड हैं. इसके निर्माता मणिरत्नम और जयदेंद्र पंचपकेसन हैं. इसके 9 एपिसोड के नाम इस प्रकार हैं एधीरी (करुणा), 92 की गर्मी (हंसी), प्रोजेक्ट अग्नि (आश्चर्य), पायसम (घृणा), शांति (शांति), रौद्रम (क्रोध), इनमाई (डर), थुनिंथा पिन (साहस), गिटार कांबी मेले निंद्रू (प्यार). ये सीरीज 190 देशों में 6 अगस्त 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं