क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Padnya) की पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में नताशा (Natasa Stankovic) ने अपने बेटे अगस्त्य और पति हार्दिक पांड्या के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Don't Rush चैलेंज पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नताशा बेहद स्टाइलिश अंदाज में बेटे और पति के साथ नजर आ रही हैं. नताशा (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या का यह वीडियो सोशलल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
हाल ही में नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) ने पति हार्दिक पंड्या और बेटे अगस्त्य के साथ वैकेशंस की फोटो शेयर की थीं और उन्हें खूब पसंद भी किया गया था.
नताशा स्तांकोविक (Natasa Stankovic) ने प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' (Satyagrah) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नताशा ने बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8) और 'नच बलिए' जैसे रियलिटी शो से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने 'डीजे वाले' बाबू गाने में भी बादशाह के साथ अपने डांस से खूब धमाल मचाया था. नताशा स्तांकोविक ने 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं