विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

Video: अभय देओल के घर पर 'भूत' का साया, अंदर जाने से भी डरते हैं...

10 घंटे पहले रिलीज हुए फिल्म 'नानू की जानू' के ट्रेलर को अब तक 22 लाख से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके है.

Video: अभय देओल के घर पर 'भूत' का साया, अंदर जाने से भी डरते हैं...
फिल्म 'नानू की जानू' 20 अप्रैल को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल की आगामी फिल्म 'नानू की जानू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इसका ट्रेलर आपको हंसना पर मजबूर कर देगा. ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म एक ऐसे भूतनी की कहानी है जिसे एक बदमाश लड़के (अभय देओल) से प्यार हो जाता है. वह भूतनी अलग-अलग पैंतरे अपनाकर उसको परेशान करती है. 10 घंटे पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक 22 लाख से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं.

Bigg Boss से बेघर हुईं सपना चौधरी की चमकी किस्मत, इस एक्टर के साथ मिली फिल्म

पिछले साल आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के बाद अक्षय इस फिल्म में भी कॉमेडी की छौंक लगाएंगे. फिल्म में उनकी हीरोइन पत्रलेखा होंगी, जिन्होंने राजकुमार राव के साथ फिल्म 'सिटीलाइट्स (2014)' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. ट्रेलर में अभय देओल हैरान-परेशान दिख रहे हैं, जबकि एक-दो सीन में ही पत्रलेखा नजर आई हैं. 

देखें, ट्रेलर...


अभय देओल ने की शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की खिंचाई, फेयरनेस विज्ञापनों का जमकर उड़ाया मजाक

इस फिल्म में बिग बॉस फेम और हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी का आइटम नंबर भी होगा. गाने में वह अभय देओल के साथ थिरकती दिखेंगी. फैराज हैदर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी मानु ऋषि चड्ढा ने लिखी है. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com