विज्ञापन

नाना पाटेकर की पत्नी है ये मशहूर एक्ट्रेस, एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी आईआईटी की पढ़ाई, मिल चुका है ये बड़ा पुरस्कार

नीलाकांति भी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुकी हैं. हाल में उन्हें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा में देखा गया था.

नाना पाटेकर की पत्नी है ये मशहूर एक्ट्रेस, एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी आईआईटी की पढ़ाई, मिल चुका है ये बड़ा पुरस्कार
नाना पाटेकर की पत्नी भी हैं कमाल की एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों के मंझे हुए और संजीदा कलाकार नाना पाटेकर को तो देश और दुनिया भर में लोग जानते हैं और उनके काम को पसंद करते हैं. पद्मश्री से सम्मानित नाना को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाना पाटेकर की पत्नी भी उनसे कुछ कम टैलेंटेड नहीं हैं. नाना पाटेकर की पत्नी नीलाकांति पाटेकर एक अनुभवी मराठी अभिनेत्री हैं. नीलाकांति भी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुकी हैं. हाल में उन्हें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा में देखा गया था.

अभिनय के लिए छोड़ी इंजीनियरिंग

मराठी फिल्मों की अभिनेत्री नीलाकांति पाटेकर का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ. उनका बचपन देश के अलग-अलग शहरों में बीता. दरअसल, नीलाकांति के पिता सेंट्रल एक्साइज में थे और उनका हर तीन साल के बाद ट्रांसफर होता रहता था. फिजिक्स से ग्रेजुएशन करने वाली नीलाकांति ने पिता के कहने पर आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम दिया और उसमें सफल भी हुईं. लेकिन उनका मन अभिनय और थिएटर में लगा करता था. वह मराठी रंगमंच पर सक्रिय रहीं और कई सारे पुरस्कार भी जीते. साल 1973 की महाराष्ट्र राज्य नाटक प्रतियोगिता में नीलाकांति को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्ड मेडल मिला था.

नीलाकांति के लिए अभिनय सबकुछ था लेकिन उन्होंने आय के लिए बैंक की नौकरी भी की. साथ ही साथ वह थिएटर्स में काम करती रही. एक मराठी नाटक के दौरान ही वह नाना पाटेकर से मिलीं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते लगे और 1978 में दोनों ने शादी कर ली.

जीत चुकी हैं ये अवार्ड

नीलाकांति को 1989 में सचिन पिलगांवकर की फिल्म 'आत्मविश्वास' के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. इस फिल्म में नीलाकांति, सचिन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस थी. फिल्म का निर्देशन भी सचिन ने ही किया था.

बता दें कि नीलाकांति और नाना पाटेकर अलग-अलग रहते हैं लेकिन आज तक उनका तलाक नहीं हुआ. दोनों के रिश्ते में दरार की वजह नाना के साथ मनीषा कोइराला की नजदीकियों और दोनों के पहले बेटे की मौत को भी माना जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com