विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2018

Namaste England का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, अर्जुन कपूर और परिणीति की दिलचस्प कैमिस्ट्री

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर साथ आ रहे हैं, और उनकी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो गई है.

Namaste England का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, अर्जुन कपूर और परिणीति की दिलचस्प कैमिस्ट्री
Namaste England में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आधी दुनिया का चक्कर लगाएंगे अर्जुन-परिणीति
7 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
परिणीति चोपड़ा है लीड एक्ट्रेस
नई दिल्ली: Namaste England में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर साथ आ रहे हैं, और उनकी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो गई है. उनकी अगली फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी. यही नहीं, परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को अमृतसर में 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग भी शुरू कर दी. परिणीति ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, "नमस्ते इंग्लैंड. अपनी उत्सुकता पर काबू नहीं रख सकती. अर्जुन कपूर, संजना बत्रा, आरती नायर."

 
Baaghi 2 Trailer: टाइगर श्रॉफ के एक्शन का दीवाना हुआ PadMan, बताया- वन मैन आर्मी

अर्जुन ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, "नमस्ते इंग्लैंड. शुरू." यह अर्जुन और परिणीति तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी ‘इश्कजादे’ में नजर आ चुकी है और दोनों ने हाल ही में दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग पूरी की है. निर्देशक विपुल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' पंजाब और कनाडा में फिल्माई जाएगी.

 
Baaghi टाइगर श्रॉफ को टक्कर देने आ गया ये एक्शन किंग, होली पर होगी ‘गदर 2’ रिलीज

कहानी की शुरुआत पंजाब के अमृतसर और लुधियाना से होगी जिसके बाद ढाका, बांग्लादेश का रुख किया जाएगा, उसके बाद एक हिस्से की शूटिंग बेल्जियम के ब्रसेल्स में भी की जाएगी. इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन को लंदन और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: