विज्ञापन

नाम प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद, उम्र 631 साल, रूप बदलने में माहिर- मिलने की तारीख 14 अगस्त, 2026

कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म नागजिला की पहली झलक रिलीज कर दी गई है. इस बार इच्छाधारी नागिन नहीं इच्छाधारी नाग मनोरंजन की भरपूर डोज लेकर आ रहा है.

नागजिला की पहली झलक हुई रिलीज

नई दिल्ली:

धर्मा प्रोडक्शन्स और महावीर जैन फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म नागजिला का ऐलान कर दिया है. इच्छाधारी नाग की कहानी पर आधारित नागजिल 14 अगस्त 2026 को नाग पंचमी के खास मौके पर रिलीज होगी. धर्मा प्रोडक्शन्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर! #नागजिला, नागलोक का पहला कांड…फन फैलाने आ रहा है-प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद.' फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे.

नागजिला एक अनोखी कहानी पेश करने जा रही है, जो नाग लोक की दुनिया पर आधारित है. फिल्म का टाइटल और थीम सांपों से प्रेरित है, जो बॉलीवुड में पहले भी कई बार दर्शकों को आकर्षित कर चुकी है. इस फिल्म में मस्ती, ड्रामा और रोमांच का तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म के निर्माताओं में करण जौहर, महावीर जैन, अपूर्व मेहता और आदर पूनावाला जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लाम्बा कर रहे हैं. जो इससे पहले फुकरे फ्रेंचाइजी निर्देशित कर चुके हैं. कार्तिक आर्यन ने भी नागजिला से जुड़ी पोस्ट शेयर की है जिसपर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक कमेंट आया है, 'आप कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, मुझे पसंद आया.' वहीं एक फैन ने इसे अपकमिंग ब्लॉकबस्टर बताया है. वैसे कार्तिक आर्य ने बताया दिया है कि उनकी उम्र 631 साल है और वह इच्छाधारी नाग हैं. ऐसे में फिल्म में कुछ नया रहेगा, इसकी भरपूर उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com