विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' को लेकर किया खुलासा ! वीडियो देख आप भी कहेंगे- गंगाधर ही शक्तिमान है

90 के दशक का सबसे चर्चित सुपरहीरो शो शक्तिमान पर जल्द फिल्म बनने वाले है. इस शो में अभिनेता मुकेश खन्ना न केवल अभिनय किया था, बल्कि इसको प्रोड्यूस भी किया था.

मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' को लेकर किया खुलासा ! वीडियो देख आप भी कहेंगे- गंगाधर ही शक्तिमान है
शक्तिमान
नई दिल्ली:

90 के दशक का सबसे चर्चित सुपरहीरो शो शक्तिमान पर जल्द फिल्म बनने वाले है. इस शो में अभिनेता मुकेश खन्ना न केवल अभिनय किया था, बल्कि इसको प्रोड्यूस भी किया था. अब उन्होंने शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच मुकेश खन्ना ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म में शक्तिमान कैसा होगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है. मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. 

वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. मुकेश खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुकेश खन्ना वॉइस रिकॉर्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं. रिकॉर्डिंग करते हुए वह शक्तिमान सीरियल का डायलॉग बोल रहे हैं. वह कहते हैं, 'न तो मैं कोई अवतार हूं न ही कोई फरिश्ता. बुराई का दुश्मन हूं, सच से है मेरा रिश्ता. मेरे दुश्मन लोग नहीं बुराई है, मानोगे मेरी बात तो इसी में तुम्हारी भलाई है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा, 'कौन है शक्तिमान ?' सोशल मीडिया पर अभिनेता का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मुकेश खन्ना के फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से फैंस ने कमेंट कर शक्तिमान को याद किया है. वह कुछ ने कमेंट में बताया है कि उस पर बन रही फिल्म को देखने के लिए वह सभी काफी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा, 'गंगाधर ही शक्तिमान है.' दूसरे फैन ने लिखा, 'सर बचपन की याद दिला दी आपने.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com