क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन और हॉलीवुड फिल्म मुफासा रिलीज होने वाली है. वहीं बीते दिनों रिलीज हुई पुष्पा 2 का जलवा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी भी फिल्म बंपर कमाई कर रही है. लेकिन नन्हें मुफासा की दहाड़ के आगे पुष्पा और बेबी जॉन सब की आवाजें धरी की धरी रह गई हैं. मुफासा की एडवांस कलेक्शन की रफ्तार ने फिल्म इंड्स्ट्री के बड़े बड़े दिग्गजों की रफ्तार को पस्त कर दिया है. हम बात कर रहे हैं क्रिसमस के दिन की. जब मुफासा का एडवांस कलेक्शन पुष्पा और बेबी जॉन के कलेक्शन से पहले ही काफी ज्यादा हो चुका है. जिससे ये साफ है कि इस क्रिसमस की छुट्टी को कई फैमिली मुफासा की क्यूटनेस के साथ बिताने वाली हैं. आपको बताते हैं सिर्फ क्रिसमस वाले दिन के लिए मुफासा का कलेक्शन कितना हो चुका है. और ये बाकी दो फिल्मों से कितना आगे है.
कितना है मुफासा का एडवांस कलेक्शन?
ट्विटर पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है. रमेश बाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुफासा द लॉयन किंग की दहाड़ क्रिसमस हॉलीडे पर सबसे तेज सुनाई दे रही है, एडवांस बुकिंग के मामले में. उनके पोस्ट के मुताबिक मुफासा की पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग के तौर पर 44 हजार टिकटे बिकी हैं. वहीं बेबी जॉन की कुल 30 हजार टिकट बिक पाई हैं और 15 दिन से ज्यादा सिनेमाघरों में धमाल मचा रही फिल्म पुष्पा 2 की 27 हजार टिकट बुक हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि अर्जुन दास, शाहरुख खान और महेश बाबू की आवाजें लोगों का दिल जीत रही हैं.
Disney's family entertainer #MufasaTheLionKing ROARS loud with record advance sales for Christmas holidays.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 24, 2024
Advances on Wednesday 25th as of 10.30 am of 24th Dec at leading chains-
Mufasa: 44,000
Baby John: 30,000
Pushpa: 27,000
The magical voices of #ArjunDas #SRK &… pic.twitter.com/ccC6HSba4c
मुफासा द लॉयन किंग का पहले विकेंड का कलेक्शन
आपको बता दें 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ मुफासा द लायन किंग ने रिलीज के पहले वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन हासिल किया. फिल्म का शनिवार इतवार का ही कलेक्शन 30.55 करोड़ रु. तक पहुंच गया था. हालांकि पहले सोमवार को मुफासा की रफ्तार कुछ सुस्त पड़ी थी. रिलीज के पहले सोमवार को वो फिल्म का कलेक्शन 6.4 करोड़ रु रहा. फिल्म ने भारत में अब तक 45.25 करोड़ रु. की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. क्रिसमस की छुट्टी के दौरान इसके और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं