विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

नागिन के बाद मौनी रॉय करेंगी टीवी की दुनिया में वापसी! अब इस सुपरनेचुरल शो का बनेंगी हिस्सा?

एक्ट्रेस मौनी रॉय नागिन के बाद एक नए सुपरनैचुरल शो में नजर आ सकती हैं, जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

नागिन के बाद मौनी रॉय करेंगी टीवी की दुनिया में वापसी! अब इस सुपरनेचुरल शो का बनेंगी हिस्सा?
जादू तेरी नजर में नजर आ सकती हैं मौनी रॉय
नई दिल्ली:

टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस मौनी राय काफी समय से सीरियल्स से दूर हैं. हालांकि फैंस उन्हें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र में जूनून के किरदार में देख चुके हैं. लेकिन टीवी सीरियल्स में उन्हें देखने के लिए काफी बेकरार हैं. इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह टीवी सीरियल जादू तेरी नजर में एंट्री कर सकती हैं. दरअसल, एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "मौनी रॉय को हाल ही में 'जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम' की प्रोड्यूसर गुल खान के ऑफिस में देखा गया." इस अचानक हुई मुलाकात ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

मौनी रॉय सुपरनैचुरल शोज में लंबे समय से नजर आ रही हैं. उन्हें नागिन में काफी पसंद किया गया. जबकि देवों के देव महादेव में सति के किरदार को आज भी सराहा जाता रहा है. ऐसे में अगर वह जादू तेरी नजर में एंट्री करती हैं तो क्या वह फिर अलग अवतार में नजर आएंगी और फैंस का दिल जीत पाएंगी. 

'जादू तेरी नज़र' रहस्यमयी और सस्पेंस से भरी दुनिया में मौनी रॉय की एंट्री शो को नए लेवल पर ले जा सकती है.हालांकि वह विलेन का किरदार निभाएंगी या कोई भूला बिसरा प्यार के रोल को निभाती दिखेंगी. यह शो को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. गौरतलब है कि जादू तेरी नजर एक सुपरनेचुरल शो है, जिसमें खुशी दुबे और जयान इबाद खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे इस शो में एक जादूगर और एक चुड़ैल शिकारी के बीच प्रेम कहानी दिखाई जा रही है, जो फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com