
मोनालिसा को अब तक आपने कई लुक्स में देखा होगा. महाकुंभ में वो एक अलग ही बंजारन वाले अंदाज में दिखीं. वहीं जब फिल्म ऑफर हुई और ग्रूमिंग शुरू हुई तो धीरे-धीरे उनका अंदाज बदला. मोना कभी सूट में तो कभी जींस और वेस्टर्न ड्रेस में नजर आने लगीं. इस बीच वो स्टेज पर जाती भी नजर आईं. कभी ऑडियंस से बात की तो कभी डांस का हुनर भी दिखाया. इस बीच मोना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा हैं लोग इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस नए वीडियो में मोना लाल जोड़े में सजी धजी नजर आ रही हैं.
मोनालिसा का मेकओवर
इस वीडियो का असली क्रेडिट आप मेकओवर आर्टिस्ट काम्या को दे सकते हैं. इस पोस्ट में भी काम्या को टैग किया गया है. वीडियो में आउटफिट तो पिंकी स्टाइल स्टूडियो का है लेकिन आउटफिट में चार चांद लगाने की जिम्मेदारी मेकओवर आर्टिस्ट ने बखूबी संभाली. मोना रेड के साथ ग्रीन जूलरी में बेहद सुंदर लग रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो जरा अपना एक्टिंग टैलेंट निखार लें तो बतौर एक्ट्रेस कई लोगों को टक्कर दे सकती हैं. जैसे कि टीवी पर ही आप कोई राजा-महाराजा वाला सीरियल ले लीजिए. मोना को अगर कोई हिस्टॉरिक किरदार मिल जाए तो वो दर्शकों को इंप्रेस करने का पूरा दम रखती हैं. बाकी फिल्मी डेब्यू की बात करें तो सनोज मिश्रा ने उन्हें 'द डायरीज ऑफ मणिपुर' में कास्ट किया है. अभी इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं