
बिपाशा बसु ( Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. अपने इंस्टा अकाउंट पर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने शुक्रवार यानी 4 नवंबर को अपने लेटेस्ट फोटोशूट से एक नई तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, "हर समय खुद से प्यार करें. जिस शरीर में आप रहते हैं उससे प्यार करें." फोटो में वह सामने की ओर कट-आउट के साथ गोल्डन सीक्विन गाउन में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को लाइट मेकअप, कोहल, लिपस्टिक और मैचिंग हूप इयररिंग्स से कंप्लीट किया है.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वह फोटोशूट में स्टनिंग दिख रही हैं. फोटो में वह मुस्कराती दिख रही हैं. इससे पहले, बिपाशा ने तस्वीरों का एक सेट शेयर किया, जिसमें वह गुलाबी स्वेटशर्ट पहने हुए देखी जा सकती हैं, जिस पर "बम्प फॉरवर्ड" लिखा हुआ है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मामा टू बी". अगस्त में, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने एक मैटरनिटी फोटोशूट से तस्वीरें साझा करके इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी.
तस्वीरों के साथ कपल ने लिखा, "एक नया समय, एक नया स्टेज, एक नई रोशनी. हमें पहले की तुलना में थोड़ा अधिक संपूर्ण बनाती है. इतनी जल्दी, हम जो कभी दो थे अब तीन हो जाएंगे. हमारा बच्चा जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएगा और हमारी खुशियों में इजाफा करेगा. बिपाशा और करण को अलोन के सेट पर प्यार हो गया था और अप्रैल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.
ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं