विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

खान या अक्षय कुमार नहीं, 100 करोड़ की रेस के असली खिलाड़ी हैं मिथुन चक्रवर्ती, रिकॉर्ड के आगे फेल है बिग बी की 'शोले'

सलमान, शाहरुख ,आमिर या अक्षय की फिल्मों को लेकर सौ करोड़ का क्लब या उससे आगे तक की कमाई की बात होती रही है. 100 करोड़ क्लब की चर्चा भले ही इन सितारों के नाम से जुड़ कर होती हो, लेकिन ये रिकॉर्ड तो मिथुन चक्रवर्ती सालों पहले बना चुके हैं.

खान या अक्षय कुमार नहीं, 100 करोड़ की रेस के असली खिलाड़ी हैं मिथुन चक्रवर्ती, रिकॉर्ड के आगे फेल है बिग बी की 'शोले'
मिथुन चक्रवर्ती के इस रिकॉर्ड के सामने फेल हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स
नई दिल्ली:

फिल्मों के कलेक्शन को लेकर अलग-अलग क्लब्स की बात होती है. फिल्म ने कब सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ली, कब दो सौ या तीन सौ क्लब में एंट्री ली,  इस पर डिस्शन होता रहता है. सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान या अक्षय कुमार की फिल्मों  को लेकर सौ करोड़ का क्लब या उससे आगे तक की कमाई की बात होती रही है. क्लब की चर्चा भले ही इन सितारों के नाम से जुड़ कर होती हो, लेकिन असल में इसका रिकॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती के नाम दर्ज है. सौ करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म मिथुन चक्रवर्ती की है.

100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म 

मिथुन चक्रवर्ती के करियर को नई उड़ान देने वाली फिल्म डिस्को डांसर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म इंडिया में तो 1982 में रिलीज हुई थी और 1984 को सोवियत संघ में रिलीज हुई थी. वहां इस फिल्म ने इस कदर धुआंधार कमाई की कि फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. सोवियत संघ के अलावा फिल्म एशिया, पूर्वी अफ्रीका, प. अफ्रीका,  तुर्की और चीन  में भी  रिलीज हुई और जमकर कमाई की.

ratd98n

शोले का भी तोड़ा रिकॉर्ड

उस दौर में फिल्म ने  दुनियाभर में सौ करोड़ 68 लाख रु. की कमाई की और सारे  रिकॉर्ड धवस्त कर दिए. इस ताबड़तोड़ कमाई के साथ फिल्म बिजनेस के मामले में शोले से भी आगे निकल गई. मिथुन चक्रवर्ती की बायोग्राफी द दादा ऑफ बॉलीवुड लिखने वाले राइटर राम कमल मुखर्जी ने भी इस फिल्म का जिक्र रिकॉर्ड के साथ ही किताब में भी किया है. इस फिल्म के बाद हम आपके हैं  कौन ने 135 करोड़ रु. की कमाई कर रेस जीती. उसके बाद तो सौ करोड़ और उससे ज्यादा के क्लबों में शामिल होना आम बात हो गई. लेकिन पहली सौ करोड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तो हमेशा मिथुन चक्रवर्ती के नाम ही दर्ज रहेगा.

ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com