टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है. फिल्म बुधवार 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हर बार की तरह फिल्म में एक बार फिर से टॉम क्रूज का एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म में उनके हैरतअंगेज एक्शन दर्शकों के दिलों को खूब जीत भी रहा है. यही वजह है कि 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' ने अपने पहले ही दिन इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. अब टॉम क्रूज की इस फिल्म से दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
'मिशन इम्पॉसिबल 7' ने अपने दूसरे दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की यह कमाई इंडिया में सभी भाषाओं में सुबह और दोपहर के शो तक की है. हालांकि फिल्म के यह फिलहाल अनुमानित आंकड़े हैं. इसके साथ ही टॉम क्रूज की फिल्म की कुल कमाई 20.50 करोड़ रुपये हो गई है. 'मिशन इम्पॉसिबल 7' ने अपने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आपको बता दें कि टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज को एक्शन और जासूसी के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में एक बार फिर से एक्टर का हैरतअंगेज एक्शन देखने को मिल रहा है.
कई फिल्म समीक्षकों की मानें तो टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल 7 में एक बार फिर दिखा दिया है कि वह पूरी फिल्म को अकेले दम पर खींच सकते हैं, फिर वह चाहे सांस रोक देने वाले एक्शन हों या फिर अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर कुछ करना. फिल्म को डायरेक्ट किया है क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने और फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म और किस तरह एक बार फिर टॉम क्रूज ने जीता दिल.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं