विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

Photos: 34 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल में मिलिंद सोमन ने सेलिब्रेट किया Birthday

मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता में लगभग 34 साल का अंतर हैं. मिलिंद 52 तो अंकिता सिर्फ 18 साल की हैं.

Photos: 34 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल में मिलिंद सोमन ने सेलिब्रेट किया Birthday
गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ मिलिंद सोमन.
नई दिल्ली: मॉडल और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने 4 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपना 52वां जन्मदिन गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार और कुछ दोस्तों के साथ नेपाल में ट्रैकिंग करते हुए मनाया. जश्न की तस्वीरें अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें मिलिंद अंकिता के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें, मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड में लगभग 34 साल का अंतर हैं. मिलिंद 52 तो अंकिता सिर्फ 18 साल की हैं.

51 साल के मिलिंद सोमन ने 18 साल की गर्लफ्रेंड के साथ यूं शेयर किया अपना Photo

देखें, बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें....
 
 

Thank you all for your wishes! Have funnnnn !! :) #Tromso #NorthernLights

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

पढ़ें: बॉलीवुड का 'सुपर सेक्सी' एक्टर है बेटा, इनकी 78 साल की मां को देख लें तो रह जाएंगे भौचक्के

मीडिया में आई खबरों के अनुसार मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार पेशे से एक एयरहोस्‍टेस है. मिलिंद सोमन ने अपनी प्‍यार की यह कहानी सोशल मीडिया पर भी जगजाहिर की है. यह दोनों पिछले साल अक्‍टूबर से डेटिंग कर रहे हैं. मिलिंद ने अंकिता के साथ कई फोटो शेयर किए हैं.
 
मिलिंद आखिरी बार फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में दिखे थे. इसमें उन्‍होंने अम्बाजी पंत का रोल प्ले किया था. मिलिंद फिलहाल फिटनेस प्रमोटर हैं. 50 साल की उम्र में अल्ट्रामैराथन जीतने के बाद उन्हें 'आयरनमैन' का खिताब दिया गया है. बता दें, साल 2006 में मिलिंद ने फिल्‍म 'वैली ऑफ फ्लॉवर्स' की अपनी फ्रेंच को-स्‍टार मैलेन जाम्‍पनोई से शादी कर ली थी. इन दोनों को साल 2009 में तलाक हो गया. इसके बाद वह एक्‍टर सहाना गोस्‍वामी को भी डेट कर रहे थे जिनसे उनकी उम्र का अंतर 21 साल था. इस रिश्‍ते में भी मिलिंद 4 साल रहे थे.

VIDEO: फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com