
मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर विवाह के बंधन में बंध रहे हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर का डांसिंग वीडियो हुआ वायरल
'बन जा तू मेरी रानी’ पर नाचते आए नजर दोनों
दोनों की शादी के समारोह अलीबाग में हो रहे हैं
Wedding Album: हल्दी-संगीत से मेहंदी तक, 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाने जा रहे मिलिंद सोमन
सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद सोमन ने 1995 में अलिशा चिनाय के म्यूजिक वीडियो ‘Made In India’ के साथ दस्तक दी थी. अलिशा का ये गाना पूरे देश में गूंजा था, और मिलिंद पूरे देश में पहचाना हुआ नाम बन गए थे. 1995 में ही वे उस समय विवादों में आ गए थे जब टफ शूज के एड में वे मधु सप्रे के साथ अजगर लपेटे नजर आए थे. दोनों ने सिर्फ जूते पहन रखे थे और अजगर था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था.
VIDEO: 52 वर्षीय मिलिंद और 27 वर्षीया अंकिता कंवर के बीच लंबे समय से दोस्ती चली आ रही थी
..तो यहां शादी कर रहे हैं मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर! तस्वीरें दे रही हैं सबूत
इससे पहले मिलिंद सोमन ने साल 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन शादी सिर्फ 3 साल ही चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया. मिलिंद सोमन दौड़ लगाने के अलावा फिल्मों में छोटे रोल करते नजर आए हैं. वे सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ में भी नजर आए थे. मिलिंद सोमन ने सिद्ध कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है क्योंकि 52 की उम्र में वे इतना फिट हैं जितने 20-21 के युवा भी नहीं होंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं