विज्ञापन

जब आमिर खान की लिमोजिन ले उड़े थे मीका सिंह, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के कमरे पर भी कर लिया था कब्जा

मीका सिंह ने आमिर खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. मीका ने बताया कि एक बार वो गलती से आमिर के लिए आई लिमोजिन ले उड़े थे.

जब आमिर खान की लिमोजिन ले उड़े थे मीका सिंह, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के कमरे पर भी कर लिया था कब्जा
मीका सिंह ने सुनाया आमिर खान से जुड़ा मजेदार किस्सा
नई दिल्ली:

सिंगर मीका सिंह ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में गलती से एक लिमोजिन ले ली थी जो एक्टर आमिर खान के वर्ल्ड टूर के दौरान उनके लिए बुक की गई थी. सिंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मजेदार किस्से के बारे में बताया और यह भी कहा कि उन्होंने ना केवल लग्जरी कार ली, बल्कि उन्होंने आमिर के नाम से बुक किए गए होटल के सुइट को भी अपने कब्जे में ले लिया. यूट्यूब चैनल कड़क पर बात करते हुए मीका सिंह ने बताया, "मुझे 1999 में एक वर्ल्ड टूर का ऑफर मिला था जिसमें ऐश्वर्या राय, आमिर खान, रानी मुखर्जी और ट्विंकल खन्ना भी शामिल थीं. मैं उस समय फिल्म इंडस्ट्री में नया था. टूर के दौरान मुझे आमिर के साथ ट्रैवल करने का मौका मिला. उस समय मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. जब हम यूएसए में टूर कर रहे थे तो मैं एयरपोर्ट से बाहर निकला और बाहर एक लिमोजिन खड़ी देखी."

उन्होंने आगे बताया, "मुझे तब बॉलीवुड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. मैंने बस सुनिधि और उनके पिता से कहा कि वे मेरे साथ लिमोजिन में बैठ जाएं और हम होटल चले गए. पता चला कि कार असल में आमिर खान के लिए थी. सिर्फ कार ही नहीं मीका सिंह ने आमिर के होटल सुइट पर भी कब्जा कर लिया. जिस होटल में सेलिब्रिटी ठहरे थे उसमें आमिर के नाम से दो कमरे बुक थे जिनमें से एक सुइट था. मीका ने सुइट की चाबियां लीं और वहीं रहने लगे.

इस घटना को याद करते हुए मीका ने कहा, "आमिर बहुत प्यारे हैं. कुछ देर बाद आमिर आए और दरवाजा खटखटाया. जब मैंने दरवाजा खोला तो उन्होंने पूछा कि क्या यह मेरा कमरा है. मैंने पूरे यकीन के साथ कहा, 'हां' उन्होंने कोई हंगामा नहीं किया. वे बस दूसरे कमरे में चले गए और वहीं रहने लगे. आमिर पूरी सिचुएशन को लेकर काफी शांत थे."

कुछ दिनों पहले आमिर की को-स्टार किटू गिडवानी जिनके साथ उन्होंने 1984 की फिल्म होली में काम किया था, ने भी आमिर को एक सरल और शांत व्यक्ति बताया था. उन्होंने कहा, "वे एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें सिनेमा पसंद है. वे क्रिएटिव हैं. मुझे नहीं पता था कि आमिर खान कौन हैं. आमिर बहुत शांत व्यक्ति हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com