
- मेट्रो इन दिनों फिल्म इरफान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल है, लेकिन यह दर्शकों को अपेक्षित प्रभाव नहीं दे पाई है.
- फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में कुल लगभग पच्चीस करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें रविवार को सात करोड़ पच्चीस लाख रुपये शामिल हैं.
- मेट्रो में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कई बड़े कलाकार शामिल हैं.
बहुत सारी उम्दा जोड़ियों से सजी होने के बावजूद मेट्रो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. याद दिला दें कि ये फिल्म इरफान खान की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल है. साल 2007 में आई लाइफ इन अ मेट्रो मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन मेट्रो इन दिनों दर्शकों को उस तरह से इंप्रेस नहीं कर सकी. पहले वीकेंड तक इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया. लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली. रविवार को फिल्म ने करीब 7.25 करोड़ रु. तक की कमाई की. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक करीब करीब 25 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
‘मेट्रो इन दिनों' की कमाई और स्टार कास्ट
इस फिल्म में कई बड़े सितारे हैं जिसमें अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा शेख और सास्वता चटर्जी जैसे नाम जुड़े हैं. फिल्म की कहानी इन्हीं सितारों के इर्द-गिर्द घूमती है.
कैसी रही अब तक की कमाई?
फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हुई थी, लेकिन ओपनिंग पर इसकी कमाई थोड़ी फीकी रही और सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई. इसके बाद वीकेंड में इसकी रफ्तार थोड़ी बढ़ी. फिल्म की शनिवार को 6 करोड़ और रविवार को 7.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई. लेकिन सोमवार को फिल्म फिर उसी पहले दिन की तरह कमजोर हो गई.
शो और ऑक्यूपेंसी का हाल
Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के नाइट शो में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. जहां 18.61% ऑक्यूपेंसी रही. हालांकि सुबह के शो में दर्शकों की तादाद काफी कम जा रही है. अब फिल्म का मुकाबला बड़ी फिल्मों से होगा, जैसे कि जुरासिक वर्ल्ड (फैंटेसी फिल्म), F1: द मूवी और सुपरमैन. ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना थोड़ी चुनौती भरा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं