विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2025

महमूद साहब और शोभा खोटे एक-दूसरे को इस नाम से थे बुलाते, एक्टर ने झगड़े को लेकर कही ये बात

महमूद साहब ने कई कॉमेडी फिल्मों में शोभा खोटे के साथ काम किया है. उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर खुलासा किया था.

महमूद साहब और शोभा खोटे एक-दूसरे को इस नाम से थे बुलाते, एक्टर ने झगड़े को लेकर कही ये बात
महमूद साहब और शोभा खोटे एक-दूसरे को इस नाम से थे बुलाते
नई दिल्ली:

महमूद साहब अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. वो उस जमाने में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाते थे. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे. जिस फिल्म में महमूद होते थे वो लोगों को हंसाने में कामयाब तो होती ही थी साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित होती थी. महमूद साहब ने एक बार शोभा खोटे के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था. साथ ही बताया था कि वो उन्हें किस नाम से बुलाते थे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर मजेदार किस्सा शेयर किया था.

शोभा को इस नाम से बुलाते थे महमूद साहब

महमूद साहब ने एक बार शेखर सुमन को दिए इंटरव्यू में शोभा के बारे में बताया था. जब शेखर ने उनसे पूछा था कि उस समय में कॉमेडी एक्टर्स में आपस में लड़ाई होती थी तो उन्होंने कहा था- नहीं ऐसा कभी नहीं होता था. मैं और शोभा खोटे जब भी काम करते थे. मैं उसका नाम लूंगा तो गुस्सा करेगी. वो मुझे भाई कहती थी और मुझे भी भाई कहने के लिए बोलती थी. जब मैं भाई के साथ काम करता था तो ऐसा हम लोगों का टाइमिंग था. सीन खत्म होता था तो कहते थे अच्छा नमस्ते और बाहर आकर कहते थे अबे हट.

वीडियो पर फैंस ने किए कमेंट

महमूद के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-  किंग ऑफ कॉमेडी भाई जान. वहीं दूसरे ने लिखा-भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक और गॉड फादर. एक ने लिखा- लीजेंडरी कॉमेडियन फॉरएवर. इस वीडियो पर फैंस हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. बता दें महमूद और शोभा दोनों ही इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें साधु और शैतान. छोटी बहन, धोती, लोटा और चौपाटी शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com