विज्ञापन

रणबीर कपूर से कम नहीं है, आलिया भट्ट का खानदान, आजादी से पहले से बॉलीवुड में काम कर रहा है भट्ट परिवार, एक्ट्रेस के दादा थे मशहूर फिल्म मेकर

कपूर खानदान की तरह भट्ट फैमिली की जड़ें भी हिंदी सिनेमा से आजादी से पहले से जुड़ी हुई हैं.

रणबीर कपूर से कम नहीं है,  आलिया भट्ट का खानदान, आजादी से पहले से बॉलीवुड में काम कर रहा है भट्ट परिवार, एक्ट्रेस के दादा थे मशहूर फिल्म मेकर
कपूर खानदान से कम नहीं है भट्ट फैमिली
नई दिल्ली:

Mahesh Bhatt Family Tree: हिंदी सिनेमा में कुछ खानदान ऐसे हैं, जिनकी पुश्ते अब तक बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं. इसमें सबसे आगे कपूर खानदान खड़ा है, जिसकी चौथी पीढ़ी अब सिनेमा में काम कर रही हैं. रणबीर कपूर अब अपनी फिल्मी विरासत को संभाल रहे हैं और उनकी पत्नी हैं आलिया भट्ट, जो कि पॉपुलर फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी हैं. सिनेमा में भट्ट फैमिली का भी लंबे अरसे से राज चला आ रहा है, जिसे अब आलिया भट्ट संभाल रही हैं. इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि कपूर खानदान की तरह भट्ट फैमिली भी सिनेमा में बहुत बड़ी फैमिली है. आइए जानते हैं, सिनेमा में कहां से हुई भट्ट परिवार की शुरुआत.

आलिया के दादा सिनेमा के पितामह कहे जाते थे

गुजरात के पोरबंदर में जन्मे नानाभाई भट्ट को सिनेमा का पितामह कहा जाता है. वह अपनी फिल्मों की वजह से जितनी चर्चा में रहे, उससे ज्यादा सुर्खियां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की वजह से बटोरीं. नानाभाई भट्ट ने महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली से ताउम्र शादी नहीं की थी. नाना भाई काल्पनिक और पौराणिक फिल्में बनाते थे. नानाभाई की पहली शादी हेमलता नाम की महिला से हुई थी, जिनके बेटे फिल्म लेखक रॉबिन भट्ट हैं. कुछ समय बाद नानाभाई का रिश्ता एक्ट्रेस शिरीन मोहम्मद अली से जुड़ गया. दोनों बिना शादी किए ही साथ रहने लगे और दोनों के दो बेटे महेश भट्ट व मुकेश भट्ट हुए. शिरीन-नानाभाई के रिश्ते को पहली पत्नी हेमलता के परिवार ने कभी मान्यता नहीं दी. ऐसे में नानाभाई भट्ट के दो परिवार और दो घर हो गए. नानाभाई भट्ट ने 100 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्में बनाई थीं. साल 1957 में आई फिल्म मिस्टर एक्स  और कंगन (1959) उनकी बेहतरीन फिल्मों में से हैं.  सिनेमा में पिता के बाद महेश ने फैमिली में सबसे ज्यादा नाम कमाया है. महेश ने अर्थ, सारांश, सड़क, आशिकी, हम हैं राही प्यार के और दिल है कि मानता नहीं है, जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. महेश अब फिल्मों से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े  हैं.

रणबीर कपूर की दो-दो सास

रणबीर कपूर के ससुर महेश भट्ट ने दो शादियां रचाई थीं. पहली शादी साल 1968 में ब्रिटिश लेडी लॉरेनब्राइट से की थी और इस शादी से उन्हें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हुए. शादी के बाद महेश का नाम दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बॉबी से भी जुड़ा था, लेकिन एक्ट्रेस किसी बीमारी का शिकार होने के बाद कम उम्र में चल बसी. वहीं, फिल्म सारांश (1984) के सेट पर महेश भट्ट की मुलाकात सोनी राजदान से हुई थी, जोकि एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं. फिर इसी साल दोनों ने शादी रचा ली. इस शादी से महेश भट्ट को दो बेटियां शाहीन और आलिया भट्ट हुईं. महेश की दो बेटियों पूजा और आलिया ने फिल्मों में कदम रखा, लेकिन बेटे राहुल और बेटी शाहीन फिल्मों से दूरी बनाई.

रणबीर कपूर के साले हैं इमरान हाशमी

बता दें, सीरियल किसर एक्टर इमरान हाशमी एक्ट्रेस आलिया भट्ट के कजिन हैं और इस हिसाब से वह रणबीर कपूर के रिश्ते में साले लगते हैं. इमरान डायरेक्टर महेश भट्ट के भतीजे हैं. इमरान हाशमी की दादी पूर्णिमा दास वर्मा (मेहबानो मोहम्मद) 50 के दशक की एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इमरान के दादा सैयद शौकत हाशमी बंटवारे के बाद पाक चले गए थे, लेकिन उनकी दादी यहीं रही और फिर भगवान दास वर्मा से शादी रचा ली. बता दें, इमरान की दादी मेहबानो और महेश भट्ट की मां शिरीन आपस में बहने थीं.

आलिया के सौतेले अंकल हैं रॉबिन भट्ट 

आलिया के दादा नानाभाई भट्ट ने दो शादियां की थीं. नानाभाई भट्ट 1939 से एक शिया मुस्लिम अभिनेत्री शिरीन मोहम्मद अली के साथ रिश्ते में थे. दोनों छह बच्चे थे - शीला भट्ट, पूर्णिमा भसीन, कुमकुम सहगल, महेश भट्ट, हीना सूरी और मुकेश भट्ट. वहीं उनकी पत्नी हेमलता मुखर्जी के साथ नानाभाई भट्ट के तीन बच्चे हुए - रॉबिन भट्ट, परमेश भट्ट और ममता भट्ट. नानाभई के नाती पोते भी सिनेमा के बड़े नाम हैं. सुनील दर्शन, धर्मेश दर्शन, इमरान हाशमी, विशेष भट्ट, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, आलिया भट्ट, मोहित सूरी और स्माइली सूरी नाना भाई भट्ट के परिवार से हैं. 

भट्ट परिवार भारतीय गुजराती हिंदू नागर ब्राह्मण है. भट्ट भाई (महेश और मुकेश) ने विशेष फिल्म्स की स्थापना के लिए हाथ मिलाया और फिर चालीस से अधिक फिल्मों के लिए कहानियां और पटकथाएं लिखीं. जिनमें से कई बॉक्स-ऑफिस पर सफल रहीं. भाइयों के बीच मतभेद के कारण मुकेश ने विशेष फिल्म्स का अधिग्रहण कर लिया और मई 2021 में सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई कि महेश अब फर्म से जुड़े नहीं हैं. 

भट्ट परिवार की पहला जेनरेशन

नानाभाई भट्ट - निर्देशक और निर्माता थे. वह शिरीन मोहम्मद अली (शिया मुस्लिम अभिनेत्री) के साथ रिश्ते में थे. मेहरबानो मोहम्मद अली, जो कि एक अभिनेत्री और शिरीन मोहम्मद अली की बहन थीं.

दूसरा जेनरेशन

महेश भट्ट, निर्देशक और निर्माता नानाभाई भट्ट और शिरीन मोहम्मद अली के बेटे हैं. उन्होंने  किरण भट्ट और सोनी राजदान से शादी की. वहीं नाना भाई के दूसरे बेटे मुकेश भट्ट ( निर्माता) ने नीलिमा भट्ट से शादी की.  नाना भाई की पत्नी हेमलता से उन्हें  रॉबिन भट्ट हुए. वह एक पटकथा लेखक हैं. रॉबिन भट्ट एक भारतीय पटकथा लेखक हैं. उन्होंने कई फ़िल्में लिखी हैं. उन्होंने बाज़ीगर के लिए पुरस्कार भी जीता. उन्हें 2019 में जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-JIFF में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. लेखक के रूप में उनकी पहली फ़िल्म आशिकी थी, जो एक हिट फ़िल्म साबित हुई. उन्होंने भट्ट प्रोडक्शंस के लिए कई फ़िल्में लिखी हैं. लेखन के अलावा, उन्होंने एक अभिनेता और सहायक के रूप में भी काम किया है. अपने 20 साल के करियर में उन्होंने लगभग 66 फ़िल्में लिखी हैं और 10 से अधिक हिंदी फ़िल्मों जैसे चलते चलते, गोलमाल रिटर्न्स और यू मी और हम में अभिनय किया है. आतिश, सड़क, आशिकी, ओमकारा, कोई मिल गया और क्रिश जैसी फिल्मों के लिए उन्हें काफी सराहा गया.

तीसरी पीढ़ी

शीला भट्ट महेश भट्ट की बहन और आलिया की बुआ हैं. उन्होंने दर्शन सभरवाल से शादी की. उनके बेटे हैं  सुनील दर्शन ( फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक). उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया. उन्होंने सोनिया दर्शन से शादी की . वहीं शीला के दूसरे बेटे धर्मेश दर्शन ( निर्माता, निर्देशक और लेखक) ने भी कई हिट फिल्मों का निर्माण किया. उन्होंने बिंदिया दर्शन से शादी की है. 

वहीं एक्टर इमरान हाशमी आलिया की दादी मेहरबानो मोहम्मद अली की बहन के पोते हैं. 
फिल्म निर्माता, मुकेश भट्ट और नीलिमा भट्ट के बेटे विशेष भट्ट ने कनिका परब से शादी की है.पूजा भट्ट  महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी हैं. वहीं राहुल भट्ट  बॉलीवुड फिटनेस और ट्रेनर पूजा भट्ट के भाई हैं. वह किरण और महेश भट् के बेटे हैं. आलिया भट्ट अभिनेत्री महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की है.

उदिता गोस्वामी आलिया की भाभी हैं
महेश भट्ट की दूसरी बहन हैं हीना सूरी.  हीना ने और दक्ष सूरी से शादी की. दोनों के बेटे हैं मोहित सूरी. मोहित भी जाने माने निर्देशक हैं. उन्होंने उदिता गोस्वामी से शादी की है. उदिता गोस्वामी एक एक्ट्रेस हैं. हीना भट्ट और दक्ष सूरी की बेटी हैं स्माइली सूरी . स्माइली मॉडल और एक्ट्रेस हैं. 
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: