
बॉलीवुड सेलेब अपनी सुरक्षा के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड रखते हैं और उन्हें अच्छी खासी फीस देते हैं. वो हर जगह उनके साथ रहते हैं. कुछ सुपरस्टार अपने बॉडीगार्ड के साथ काफ़ी करीबी रिश्ता रखते हैं और उन्हें अपने परिवार की तरह रखते हैं. मिस वर्ल्ड और मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी पर्सनल बॉडीगार्ड रखा है. वह अपने बॉडीगार्ड शिवराज के साथ पारिवारिक रिश्ता रखती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मिस वर्ल्ड की सुरक्षा के लिए उन्हें इतना वेतन मिलता है कि वे इस मामले में कॉर्पोरेट अधिकारियों को टक्कर देते हैं.
ऐश्वर्या राय का शिवराज के साथ पारिवारिक संबंध रखती हैं. वे कई सालों से उनके लिए काम करते हैं. वह शिवराज के घर शादी में भी पहुंची. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हर महीने लगभग 7 लाख रुपये का वेतन मिलता है. Filmi Beat के अनुसार, ऐश्वर्या राय की टीम में एक और बॉडीगार्ड राजेंद्र ढोले हैं. उन्हें भी अच्छा वेतन मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे सालाना 1 करोड़ रुपये कमाते हैं. वे ऐश्वर्या और उनके परिवार को हर जगह ले जाते हैं, चाहे वे यात्राएं हों, फ़िल्म सेट हों या कोई और कार्यक्रम.
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने अप्रैल 2007 में बच्चन परिवार के घर प्रतीक्षा में अभिषेक बच्चन के साथ विवाह किया. कपल की एक बेटी है, आराध्या बच्चन, जिसका जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं