विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2024

पुष्पा 2 की जहां खत्म होने की कगार पर पहुंची कमाई वहां ये फिल्म ले गई तीन गुना ज्यादा कलेक्शन, 4 दिनों में बजा दिया अपना डंका

Max Box Office Collection Day 4: क्रिसमस पर रिलीज होने वाली साउथ सुपरस्टार की फिल्म ने पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा के कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

पुष्पा 2 की जहां खत्म होने की कगार पर पहुंची कमाई वहां ये फिल्म ले गई तीन गुना ज्यादा कलेक्शन, 4 दिनों में बजा दिया अपना डंका
Max (Kannada) Box Office Collection Day 4: मैक्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
नई दिल्ली:

Max (Kannada) Box Office Collection Day 4: 2025 की शुरूआत होने में केवल 3 दिन बाकी है. लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2  द रूल का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने 1100 करोड़ पार का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1600 करोड़ के पार हो चुका है. हालांकि हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं का कलेक्शन करोड़ों से लाख पर 23 दिन में पहुंच गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 4 दिन पहले आई क्रिसमस पर रिलीज होने वाली फिल्म मैक्स ने अपनी कमाई से पुष्पा 2 के कन्नड़ भाषा को कलेक्शन को पीछे ही नहीं बहुत पीछे छोड़ दिया है. वहीं केवल 4 दिनों में स्लो शुरूआत करने के बावजूद वरुण धवन की बेबी जॉन के कलेक्शन के बराबर कमाई हासिल कर ली है. 

जैसा की आप जानते हैं कन्नड़ भाषा में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने केवल 7.53 करोड़ की कमाई ही हासिल कर पाई है. वहीं करोड़ से आंकड़ा लाखों पर पहुंच गया है. लेकिन 25 दिसंबर को रिलीज हुई किच्चा सुदीप स्टारर मैक्स ने केवल 4 दिनों में 22.25 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है, जो कि पुष्पा 2 से तीन गुना ज्यादा है. जबकि वरुण धवन की बेबी जॉन की बात करें तो 4 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 23.90 ही पहुंच पाया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मैक्स की चार दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.7 करोड़, दूसरे दिन 3.85 करोड़, तीसरे दिन 4.7 करोड़ और 5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं बेबी जॉन की बात करें तो पहले दिन 11.25 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़ और चौथे दिन 4.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. 

बता दें मैक्स कन्नड़ भाषा की फिल्म है, जिसमें किच्चा सुदीप लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मां के निधन के बाद किच्चा सुदीप की यह पहली फिल्म है, जिसके प्रमोशन की गूंज खास सुनाई नहीं दी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com