विज्ञापन

9 कहानियां, 9 सुपरस्टार्स, साउथ से आई इस सीरीज के ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, बोले- ब्लॉकबस्टर मास्टरपीस

Manorathangal Official Trailer: मलयालम एंथोलॉजी सीरीज़ 'मनोरथंगल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है.

9 कहानियां, 9 सुपरस्टार्स, साउथ से आई इस सीरीज के ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, बोले- ब्लॉकबस्टर मास्टरपीस
मनोरथंगल का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अपकमिंग मलयालम एंथोलॉजी सीरीज़ 'मनोरथंगल' का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखक और पटकथा लेखक-निर्देशक एमटी वासुदेवन नायर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया. नायर द्वारा लिखित इस सीरीज़ में एक, दो नहीं बल्कि 9 सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं. इनमें सुपरस्टार ममूटी, मोहनलाल, फहद फासिल, कमल हासन, पार्वती थिरुवोथु और मधु जैसे कई बेहतरीन एक्टर्स का नाम शामिल हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इसे ब्लॉकबस्टर मास्टरपीस कहते हुए नजर आ रहे हैं और रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

ट्रेलर की शुरुआत हिंदुस्तानी 2 एक्टर और फिल्म निर्माता कमल हासन द्वारा प्रसिद्ध लेखक एमटी की विरासत की झलक दिखाने से होती है. एक मिनट 46 सेकंड का ट्रेलर शुरू होते ही दर्शकों को सीरीज़ के विभिन्न हिस्सों से कुछ अंश देखने को मिलते हैं. इनमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और ममूटी के अलावा फहाद फासिल सहित कई कलाकार नजर आ रहे हैं. 

ट्रेलर में साफ देखने को मिल रहा है कि हर कहानी यूनीक है. इसमें टाइम पीरियड और लोकेशन सभी अलग देखने को मिल रहा है. सुपरस्टार मोहनलाल के सीन को क्लासिक ब्लैक एंड वाइट में देखने को मिला है. जबकि ममूटी बेहद इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं. 'मनोराथंगल' एक एंथोलॉजी है, जिसमें नायर की शॉर्ट स्टोरीज पर आधारित नौ अलग-अलग एपिसोड शामिल हैं. प्रियदर्शन ने दो एपिसोड का निर्देशन किया हैं, जबकि श्यामाप्रसाद, अश्वथी वी नायर, महेश नारायणन, रंजीत, संतोष सिवन और रतीश अंबत अन्य फिल्म निर्माता हैं.

इसमें में ममूटी, मोहनलाल, फहद फासिल, कमल हासन, पार्वती थिरुवोथु और मधु के अलावा, 'मनोराथंगल' में बीजू मेनन, इशित यामीमी, अपर्णा बालमुरली, नाधिया मोइदु, एन ऑगस्टीन, दुर्गा कृष्णा, आसिफ अली, इंद्रजीत सुकुमारन, इंद्रान्स और सिद्दीकी नजर आ रहे हैं, जो कि 15 अगस्त को ज़ी5 पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com