एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक राज कौशल का निधन बुधवार सुबह 4.30 बजे हुआ. राज कौशल के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. मनोज बाजपेयी ने राज कौशल के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है, 'मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अपने प्रिय मित्र और एक शानदार इंसान राज कौशल को खोने से ज्यादा चौंकाने वाली और दुखद कोई खबर नहीं हो सकती. इस नुकसान से उबरने में निश्चित रूप से समय लगेगा. तुम्हें शांति प्राप्त हो मेरे दोस्त'.
No news can be more shocking and tragic for us personally than loosing our dear friend and a fantastic human being Raj kaushal !! It will definitely take time to come to terms with this loss!! Rest in peace my friend ????
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) June 30, 2021
49 साल के राज एक फिल्ममेकर थे. मुंबई में जन्में राज कौशल ग्रेजुएशन के बाद एविएशन इंडस्ट्री में जाना चाहते थे. उनका सपना पायलट बनने का था, लेकिन उनके करियर की शुरुआत कॉपीराइटर के तौर पर हुई थी. मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड सितारों का उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी से लेकर नेहा धूपिया समेत तमाम सितारों ने दुख जताया है.
आपको बता दें कि रविवार को ही मंदिरा बेदी और राज ने अपने करीबी दोस्तों के साथ एक पार्टी की थी, जिसमें नेहा धूपिया, अंगद बेदी, सागरिका घाटगे, जहीर खान, आशीष चौधरी और उनकी पत्नी शामिल थे. मंदिरा और राज के वीर और तारा नाम के दो बच्चे हैं.
बात करें राज कौशल के करियर की तो उन्होंने ‘प्यार में कभी-कभी', ‘शादी का लड्डू' और ‘एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था. यही नहीं, वो ‘माई ब्रदर निखिल', ‘शादी का लड्डू' और ‘प्यार में कभी-कभी' फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं