विज्ञापन

मंदिर के दीये से जलाई सिगरेट तो मां दुर्गा ने दिखाया रौद्र रुप, जय संतोषी मां का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!

नौ देवी नव दुर्गा नाम से आ रही ये फिल्म दुर्गा मां के नौ रूपों की कहानी और उनके संदेश भक्तों तक पहुंचाने का काम करेगी.

मंदिर के दीये से जलाई सिगरेट तो मां दुर्गा ने दिखाया रौद्र रुप, जय संतोषी मां का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!
नवरात्रि के मौके पर मां की महिमा दिखाएगी ये फिल्म
नई दिल्ली:

एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी बहुचर्चित फिल्म “नौ देवी नव दुर्गा” का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. भव्यता और भक्ति से सजे इस ट्रेलर को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है. लाखों व्यूज के साथ सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म का निर्माण रौशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संजय श्रीवास्तव ने निभाई है. इस फिल्म के ट्रेलर में देवी दुर्गा के रूप में रिंकू घोष ने अपनी अदाकारी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं आस्था सिंह और देव सिंह भी अपने दमदार अभिनय से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.

ट्रेलर को लेकर निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि “नौ देवी नव दुर्गा” केवल एक धार्मिक फिल्म नहीं है, बल्कि यह भव्यता और भक्ति का अद्भुत संगम है, जिसमें मां दुर्गा की गाथा को आधुनिक आस्था से जोड़ते हुए समाज को जागरूक करने का संदेश भी दिया गया है. उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह दर्शकों ने ट्रेलर को सराहा है, उसी तरह पूरी फिल्म को भी अपार प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.

फिल्म “नौ देवी नव दुर्गा” की कहानी मां दुर्गा की गाथा को आधुनिक आस्था से जोड़कर प्रस्तुत करती है. इसे सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखा है. निर्माता रौशन सिंह का कहना है कि यह फिल्म केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और धार्मिक आस्था का भी संदेश देती है. उनका दावा है कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ जाएगी.

फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में रिंकू घोष और रितेश उपाध्याय नजर आएंगे. इनके साथ आस्था सिंह, समरथ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, देव सिंह, रूपा मिश्रा, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. इसके अलावा राजेश टोमेरा, महिमा सिंह, पल्लवी सिंह, रितु चौहान, तोशी द्विवेदी, रचना सिंह, माधवी श्री, अखिलेश वर्मा, अनीता ओझा, अनामिका पांडे, सोनी राज, जे पी सिंह और अवधेश मुखिया भी फिल्म में खास संदेश देते नजर आएंगे.

रिंकू घोष और आस्था सिंह ने कहा कि “नौ देवी नव दुर्गा” हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि माता रानी की भक्ति और आस्था को समर्पित एक विशेष साधना है. इस फिल्म के माध्यम से हमने कोशिश की है कि देवी दुर्गा की शक्ति और उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाए. हमें भरोसा है कि दर्शक इस फिल्म को देखकर भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे और इसे अपना आशीर्वाद देंगे.

फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी ओम झा और आदर्श सिंह ने निभाई है. गीतों को लिखने में शेखर मधुर, राकेश निराला, विनय निर्मल, ओम झा, न्यू नागेंद्र यादव और शुभदयाल सोहरा ने योगदान दिया है. फिल्म का ट्रेलर जिस तरह दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है, उससे यह उम्मीद की जा रही है कि इस नवरात्रि भोजपुरी दर्शकों के लिए यह एक खास धार्मिक और सांस्कृतिक उपहार साबित होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com