विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

माथे पर बिंदी और रेड लिपस्टिक के साथ मलाइका अरोड़ा का वायरल हुआ देसी लुक, खूबसूरती देख फैन्स ने कहा- ड्रीम गर्ल 

मलाइका अरोड़ा के इस लेटेस्ट वीडियो को वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप मलाइका के स्टनिंग लुक को देख सकते हैं.

माथे पर बिंदी और रेड लिपस्टिक के साथ मलाइका अरोड़ा का वायरल हुआ देसी लुक, खूबसूरती देख फैन्स ने कहा- ड्रीम गर्ल 
मलाइका अरोड़ा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. मलाइका अरोड़ा अब भी इतनी फिट हैं कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना किसी के बस की बात नहीं है. सोशल मीडिया में आए दिन मलाइका अरोड़ा की बेहद ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैन्स उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. इस वीडियो में मलाइका का ग्लैमर देखते ही बन रहा है. 

मलाइका अरोड़ा के इस लेटेस्ट वीडियो को वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप मलाइका के स्टनिंग लुक को देख सकते हैं. मलाइका वीडियो में ब्लैक कलर के शीयर टॉप और ब्लैक कलर के स्टाइलिश फिटेड स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं. गले में मलाइका ने हेवी ज्वेलरी कैरी किया है. उनका हाफ हाई पोनीटेल इस लुक के साथ बिल्कुल परफेक्ट जा रहा है. माथे पर बिंदी और रेड लिपस्टिक में एक्ट्रेस स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. मलाइका के इस वीडियो पर फैन्स के ताबड़तोड़ कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ड्रीम गर्ल", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "क्या खूबसूरती है". वहीं एक और फैन लिखते हैं, "लवली ब्यूटीफुल. बिंदी ने चार चांद लगा दिया". गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और दोनों को अक्सर साथ में घूमते-फिरते स्पॉट किया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com