विज्ञापन
This Article is From May 14, 2022

'बदन पे सितारे लपेटे हुए' गाने पर भाग्यश्री ने पति संग किया जोरदार डांस, सलमान खान की एक्ट्रेस का वीडियो तेजी से हुआ वायरल

वीडियो में अभिनेत्री ग्रे और ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े ईयरिंग्स और हाथों में बैंगल्स पहने हुए हैं. वहीं भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है।

'बदन पे सितारे लपेटे हुए' गाने पर भाग्यश्री ने पति संग किया जोरदार डांस, सलमान खान की एक्ट्रेस का वीडियो तेजी से हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और हिमालय दासानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री इन दिनों अपने रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस शो में वह पति हिमालय दासानी के साथ दिखाई देती रहती है. स्मार्ट जोड़ी में भाग्यश्री और हिमालय दासानी को कई मौकों पर रोमांटिक होते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं दोनों अक्सर शो में जोरदार डांस भी करते रहते हैं. अब भाग्यश्री ने एक बार फिर से हिमालय दासानी के साथ शानदार डांस किया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इन दोनों ने सिंगर सोनू निगम की आवाज में गाए गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' पर जोरदार डांस किया है. डांस के वीडियो को भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस से जुड़े रहने के लिए वह खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. भाग्यश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संग डांस के वीडियो को शेयर किया है. 

वीडियो में अभिनेत्री ग्रे और ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े ईयरिंग्स और हाथों में बैंगल्स पहने हुए हैं. वहीं भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। यह कपल बदन पर सितारे पहले हुए गाने पर शानदार अंदाज में डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, 'रेट्रो फील में थ्रोबैक! 

सोशल मीडिया पर भाग्यश्री और हिमालय दासानी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि भाग्यश्री ने साल 1989 में अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. इसके बाद से उन्हें सलमान खान की अभिनेत्री के तौर पर आज भी लोग जानते हैं. भाग्यश्री 53 साल की हैं, लेकिन वह आज भी अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhagyashree, Bhagyashree Husband, Himalaya Dasani, Smart Jodi, Bhagyashree Himalaya Dasani Dance, Actress Bhagyashree, Bhagyashree Movies, Salman Khan, Maine Pyar Kiya, भाग्यश्री, भाग्यश्री पति, हिमालय दासानी, स्मार्ट जोड़ी, भाग्यश्री हिमालय दासानी डांस, अभिनेत्री भाग्यश्री, भाग्यश्री फिल्में, सलमान खान, मैंने प्यार किया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com