
1989 में रिलीज हुई मैंने प्यार किया ने ना सिर्फ सलमान खान को रातोंरात स्टार बनाया, बल्कि बॉलीवुड में रोमांस की नई परिभाषा गढ़ी. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में परिवार, प्रेम और दोस्ती की कहानी को एक नई दिशा दी. आज भी फैंस कबूतर जा जा जा और दिल दीवाना जैसे गानों को गुनगुनाते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक फिल्म के पीछे कई मजेदार और अनसुने किस्से छिपे हैं? आइए सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया के 5 अनोखे सीक्रेट्स जानते हैं जो आपुको पता नहीं होंगे...
1. मैंने प्यार किया के लिए पहली पसंद नहीं थे सलमान खान
प्रेम के किरदार ने सलमान खान को घर-घर मशहूर किया, आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. सूरज बड़जात्या ने पहले कई नए चेहरों के ऑडिशन लिए, क्योंकि वह एक फ्रेश चेहरा चाहते थे. सलमान उस समय छोटे-मोटे विज्ञापनों में काम कर रहे थे. बताया जाता है कि पीयूष मिश्रा का नाम भी इस फिल्म के लिए चला था. इस बात खुद पीयूष ने एक इंटरव्यू में बताई थी. सलमान का ऑडिशन सूरज बड़जात्या को पसंद आया.
2. एक ही दिन में ही लता मंगेशकर ने गाए थे मैंने प्यार किया के सारे गाने
मैंने प्यार किया में लता मंगेशकर ने कई गाने हैं. लेकिन आप जानते हैं कि उन्होंने सारे गाने एक ही दिन के अंदर रिकॉर्ड कर दिए थे क्योंकि उन्हें अगले दिन कॉन्सर्ट के लिए विदेश जाना था. फिल्म के गाने खूब पॉपुलर हुए थे.
3. मैंने प्यार किया के लिए भाग्यश्री ने रातोंरात सीखी स्केटिंग
मैंने प्यार किया में भाग्यश्री का स्केटिंग सीन बेहद नेचुरल लगता है. लेकिन सच्चाई यह है कि भाग्यश्री को स्केटिंग बिल्कुल नहीं आती थी. सूरज बड़जात्या ने इस सीन को फिल्म में शामिल करने का फैसला लिया, जिसके बाद भाग्यश्री ने रातभर प्रैक्टिस की, उनकी मेहनत रंग लाई, और सीन इतना खूबसूरत बना कि फैंस आज भी इसे याद करते हैं.
4. शूटिंग के समय ही भाग्यश्री ने कर ली थी शादी
भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान ही शादी कर ली थी. ये शादी उन्होंने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ की थी. भाग्यश्री की शादी में सलमान खान और सूरज बड़जात्या शामिल हुए थे.
5. मैंने प्यार किया में भाग्यश्री ने किसिंग सीन से किया इनकार
भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया में किसिंग सीन करने से इनकार कर दिया था. वह बहुत ही कंजर्वेटिव फैमिली से आती थीं. उनके पिता उन्हें सिर्फ चूड़ीदार पहनने के लिए ही कहते थे. उन्होंने जिंदगी में पहली बार जींस और वन पीस ड्रेस इस फिल्म के लिए पहनी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं