विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2022

'आजा नचले' में माधुरी दीक्षित की NRI बेटी 'राधा' अब हो गई हैं बड़ी, Dalai की नई PHOTOS देख फैन्स ने कहा- Ooh la la

फिल्म 'आजा नचले' में माधुरी दीक्षित की बेटी के रोल में दलाई को देखा गया था. Dalai इस फिल्म में माधुरी की एनआरआई बेटी राधा के रोल में नजर आई थीं. फिल्म में दलाई ने अपनी फॉरेन एक्सेंट वाली हिंदी से लोगों का दिल जीत लिया था.

'आजा नचले' में माधुरी दीक्षित की NRI बेटी 'राधा' अब हो गई हैं बड़ी, Dalai की नई PHOTOS देख फैन्स ने कहा- Ooh la la
दलाई की लेटेस्ट फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित की फिल्म 'आजा नचले' लोगों को खूब पसंद आई थी. इस मूवी से माधुरी दीक्षित ने काफी सालों बाद फिल्मों में कमबैक किया था. साल 2007 में आई इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म से दर्शकों को उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खासा कमाल नहीं कर पाई थी. हालांकि माधुरी दीक्षित की एक्टिंग को लोगों ने सराहा खूब था. फिल्म में माधुरी दीक्षित की बेटी के रोल में दलाई को देखा गया था. Dalai इस फिल्म में माधुरी की एनआरआई बेटी राधा के रोल में नजर आई थीं. फिल्म में दलाई ने अपनी फॉरेन एक्सेंट वाली हिंदी से लोगों का दिल जीत लिया था. सालों बाद अब दलाई की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

बता दें, आजा नचले की राधा यानी Dalai सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. यहां वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें दलाई की वायरल हो रही हैं. उनकी जो पहली फोटो सामने आई है, उसे उन्होंने कुछ दिनों पहले ही शेयर किया है. इस तस्वीर में वे गालों पर हाथ रख कर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में फोटो खिंचवा रही हैं. खुले बाल और वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में दलाई गॉर्जियस लग रही हैं. 

वहीं Dalai की जो दूसरी तस्वीर सामने आई है, उसमें वे लेमन येलो कलर की आउटफिट में पीछे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं. दलाई की ये दोनों ही तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन इन्हें देखने के बाद लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि वे ही 'आजा नचले' की चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने दलाई की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आप इतनी बड़ी हो गईं". कैसी लगी आपको दलाई की ये तस्वीरें हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

ये भी देखें: बच्‍चन पांडे के प्रमोशन में व्‍यस्‍त कृति, अक्षय और अरशद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com