विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2021

माधुरी दीक्षित ने खास अंदाज में दी पति को 22वीं सालगिरह की बधाई, ‘दिल तो पागल है’ की बीट पर शेयर किया रोमांटिक Video

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की शादी को आज 22 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर पति श्री राम नेने को सालगिरह की बधाई दी है.

माधुरी दीक्षित ने खास अंदाज में दी पति को 22वीं सालगिरह की बधाई, ‘दिल तो पागल है’ की बीट पर शेयर किया रोमांटिक Video
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की शादी को आज 22 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्होंने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर पति श्री राम नेने को सालगिरह की बधाई दी है. माधुरी दीक्षित का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को माधुरी दीक्षित के चाहने वाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में माधुरी ने अपनी और श्री राम नेने की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में एक्ट्रेस की ही फिल्म ‘दिल तो पागल है' का म्यूजिक चल रहा है.

माधुरी दीक्षित ने इस प्यारे से वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में ‘22 Magical years of togetherness' यानी कि '22 सालों का जादुई साथ' कैप्शन दिया है. माधुरी के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब के भी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वे भी माधुरी-नेने की सालगिरह पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी और राजा कुमारी के भी कमेंट पोस्ट पर देखने को मिले हैं. कुछ देर पहले शेयर किए गए वीडियो को 2 लाख 70 हजार से अधिक व्यूज आ गए हैं.

माधुरी के फैन्स भी उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी'. गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित की शादी श्री राम नेने से 17 अक्टूबर 1999 में हुई थी. माधुरी के आरिन और रेयान नाम के दो बेटे भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com